वीकेंड पर कपल्स घर में समय बिताने के कई कारण ढूंढते हैं। इन दिन वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं, इसलिए वह घर पर ही रहकर नई-नई चीजें करने की सोचते हैं। घर में समय बिताने से कपल्स को एक साथ खाना पकाने, घर की सफाई करने या किसी प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलता है। लेकिन कई बार कपल्स अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए घर पर ही रोमांटिक मूवी देखने का प्लान बनाते हैं। एक ऐसी मूवी जो उनके रिश्ते में और ज्यादा प्यार भर दें।
वह मूवी देखने के लिए थियेटर नहीं जाना चाहते। उन्हें घर पर ही अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना होता है। अगर आप यूट्यूब पर फ्री में कोई रोमांटिक फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ फ्री फिल्मों के बारे में बताएंगे।
जब वी मेट
करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट जिसमें दोनों स्टार्स एक जीत और आदित्य के नाम से रोल प्ले करते हैं। फिल्म में जो खुशमिजाज और मस्ती से भरी हुई है, जिसमें अपनी लाइफ को खूब इंजॉय करना है। लेकिन लड़का अपने जीवन में परेशान और निराश होता है। जीत की मुलाकात निराश लड़के से ट्रेन में होती है और यहीं से दोनों के बीच दोस्ती और प्यार की शुरुआत होती है।
यह फिल्म आपको भी रिश्ते में मजबूती लाने में मदद करेगी। इसे देखकर आप समझ सकते हैं कि कोई अगर एक दूसरे से सच्चा प्यार करता है, तो चाहे कितना भी दूर चला जाए, वापस एक होकर ही रहता है। यह फिल्म आपको कुर्बानी सिखाएगी, जिसमें लड़का भले ही जीत को पसंद करता है लेकिन अपने दिल की बात उसके सामने नहीं रखता। वह अपने दिल की बात छिपा कर लड़की की खुशी के लिए उसकी शादी किसी और से करवाने के लिए मदद करता है। यह रोमांटिक फिल्म है साल 2007 में रिलीज हुई थी। आप यू ट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- साउथ की इन फिल्मों को हिंदी में यूट्यूब पर देख सकते हैं आप, जबरदस्त कहानी के साथ एक्शन का मिलेगा तड़का
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
हिंदी ड्रामा-कॉमेडी फिल्म है, जो 2011 में रिलीज हुई थी। जो दोस्ती और प्यार के रिश्तों का सबसे अच्छा उदाहरण पेश करती है। इसे भी आप यू ट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। ये आपके पार्टनर के साथ दोस्ती के रिश्ते को मजबूत बनाएगी। भले ही आप अपने पार्टनर के साथ प्यार के रिश्ते में हो। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को समझ, तो सबसे पहले आपको उसके साथ एक दोस्ती का रिश्ता डेवलप करना चाहिए। अगर आपके बीच अच्छी दोस्ती है, तो आप उससे कभी कुछ नहीं छिपाएंगे। यहयूट्यूब पर सबसे अच्छी फिल्ममें से एक है।
इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों अरुण, इमरान, और कबीर पर है जो, अपने दोस्त की शादी के लिए एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं। इस यात्रा के दौरान वे अपने व्यक्तिगत मुद्दों और रिश्तों को समझते हैं, जिससे उनकी जिंदगी में बदलाव आता है। फिल्म की कहानी जीवन की सच्चाइयों और दोस्ती पर आधारित है।
यह भी पढ़ें-इन बिग स्टार्स के साथ हो चुका है सनी देओल का पंगा
सोचा ना था
2005 में रिलीज़ हुई इस फिल्म की कहानी बेहद प्यारी है। एक रोमांटिक ड्रामा है जो एक अनचाहे और अनप्लान्ड रिश्ते की कहानी पर फोकस है। इस फिल्म की कहानी एक सच्चे प्रेम पर आधारित है, जो आपके रिश्ते को भी मजबूत बनाने में मदद करेगी। वीकेंड पर आपको यह फिल्म देखने का प्लान बनाना चाहिए। प्यार और रिश्ते की गहराई को समझने के लिए ये फिल्म बेस्ट है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों