herzindagi
youtube romantic movie must watch weekend

वीकेंड पर पार्टनर के साथ देखना चाहते हैं रोमांटिक मूवी, यू ट्यूब पर फ्री में देखें ये 3 फिल्में

घर पर एक साथ समय बिताने से कपल्स को एक दूसरे के करीब आने और अपनी भावनाओं को शेयर करने का मौका मिलता है। इससे रिश्तों में और भी ज्यादा मजबूती आती है।  
Editorial
Updated:- 2024-08-10, 17:20 IST

वीकेंड पर कपल्स घर में समय बिताने के कई कारण ढूंढते हैं। इन दिन वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं, इसलिए वह घर पर ही रहकर नई-नई चीजें करने की सोचते हैं। घर में समय बिताने से कपल्स को एक साथ खाना पकाने, घर की सफाई करने या किसी प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलता है। लेकिन कई बार कपल्स अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए घर पर ही रोमांटिक मूवी देखने का प्लान बनाते हैं। एक ऐसी मूवी जो उनके रिश्ते में और ज्यादा प्यार भर दें।

वह मूवी देखने के लिए थियेटर नहीं जाना चाहते। उन्हें घर पर ही अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना होता है। अगर आप यूट्यूब पर फ्री में कोई रोमांटिक फिल्म देखना चाहते हैं,  तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ फ्री फिल्मों के बारे में बताएंगे। 

जब वी मेट 

jab we met

करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट जिसमें दोनों स्टार्स एक जीत और आदित्य के नाम से रोल प्ले करते हैं। फिल्म में जो खुशमिजाज और मस्ती से भरी हुई है, जिसमें अपनी लाइफ को खूब इंजॉय करना है। लेकिन लड़का अपने जीवन में परेशान और निराश होता है। जीत की मुलाकात निराश लड़के से ट्रेन में होती है और यहीं से दोनों के बीच दोस्ती और प्यार की शुरुआत होती है।

यह फिल्म आपको भी रिश्ते में मजबूती लाने में मदद करेगी। इसे देखकर आप समझ सकते हैं कि कोई अगर एक दूसरे से सच्चा प्यार करता है, तो चाहे कितना भी दूर चला जाए, वापस एक होकर ही रहता है। यह फिल्म आपको कुर्बानी सिखाएगी, जिसमें लड़का भले ही जीत को पसंद करता है लेकिन अपने दिल की बात उसके सामने नहीं रखता। वह अपने दिल की बात छिपा कर लड़की की खुशी के लिए उसकी शादी किसी और से करवाने के लिए मदद करता है। यह रोमांटिक फिल्म है साल  2007 में रिलीज हुई थी। आप यू ट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- साउथ की इन फिल्मों को हिंदी में यूट्यूब पर देख सकते हैं आप, जबरदस्त कहानी के साथ एक्शन का मिलेगा तड़का

 

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

jidagi

हिंदी ड्रामा-कॉमेडी फिल्म है, जो 2011 में रिलीज हुई थी। जो दोस्ती और प्यार के रिश्तों का सबसे अच्छा उदाहरण पेश करती है। इसे भी आप यू ट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। ये आपके पार्टनर के साथ दोस्ती के रिश्ते को मजबूत बनाएगी। भले ही आप अपने पार्टनर के साथ प्यार के रिश्ते में हो। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को समझ, तो सबसे पहले आपको उसके साथ एक दोस्ती का रिश्ता डेवलप करना चाहिए। अगर आपके बीच अच्छी दोस्ती है, तो आप उससे कभी कुछ नहीं छिपाएंगे। यह  यूट्यूब पर सबसे अच्छी फिल्म में से एक है।

इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों अरुण, इमरान, और कबीर पर है जो, अपने दोस्त की शादी के लिए एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं। इस यात्रा के दौरान वे अपने व्यक्तिगत मुद्दों और रिश्तों को समझते हैं, जिससे उनकी जिंदगी में बदलाव आता है। फिल्म की कहानी जीवन की सच्चाइयों और  दोस्ती पर आधारित है।

यह भी पढ़ें- इन बिग स्टार्स के साथ हो चुका है सनी देओल का पंगा

 

सोचा ना था

socha na tha

2005 में रिलीज़ हुई इस फिल्म की कहानी बेहद प्यारी है। एक रोमांटिक ड्रामा है जो एक अनचाहे और अनप्लान्ड रिश्ते की कहानी पर फोकस है। इस फिल्म की कहानी  एक सच्चे प्रेम पर आधारित है, जो आपके रिश्ते को भी मजबूत बनाने में मदद करेगी। वीकेंड पर आपको यह फिल्म देखने का प्लान बनाना चाहिए। प्यार और रिश्ते की गहराई को समझने के लिए ये फिल्म बेस्ट है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- insta

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।