herzindagi
which ac coach tickets of irctc is cheaper

IRCTC के इस Ac कोच की टिकट होती है सस्ती, लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को आएगी पसंद

आम लोगों को अगर ट्रेन में एसी कोच में सफर करना होता है, तो वह 3AC कोच में सफर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में 3AC कोच से भी सस्ता कोच यात्रियों के लिए बनाया गया है।
Editorial
Updated:- 2025-05-08, 15:36 IST

एसी कोच में सफर करना आम लोगों के लिए सबसे अच्छा अनुभव होता है। भारतीय रेलवे ने आम लोगों की सुविधा के लिए ही ट्रेन में सस्ते एसी कोच की सुविधा शुरू की। एसी कोच का किराया स्लीपर क्लास के मुकाबले ज्यादा होता है, लेकिन कुछ ऐसे बनाए गए हैं, जिनका किराया कम है। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को आरामदायक यात्रा करने में मदद मिलती है। ट्रेन 1AC, 2AC और 3AC कोच की सुविधा मिलती है, जिसमें से सबसे सस्ती टिकट 3AC कोच की होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में एक ऐसा एसी कोच भी है, जिसकी टिकट 3AC कोच से भी सस्ती है। ट्रेन से यात्रा करने वाले कई लोगों को इस कोच के बारे में जानकारी नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस कोच के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

ट्रेन में किस एसी कोच की टिकट होती है सस्ती

1which ac coach tickets of irctc is cheaper

  • ट्रेन में 3AC कोच की टिकट अन्य कोच के मुकाबले सस्ती तो होती है, लेकिन आम नागरिकों के लिए पूरे परिवार के साथ इस कोच में सफर करना भी महंगा पड़ रहा था। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक ऐसे कोच की शुरुआत की जिसमें सुविधाएं आपको 3AC की तरह ही मिलेगी, लेकिन टिकट सस्ती होगी।
  • भारत में कई ट्रेनों में 3E कोच लगाया गया है। 3E कोच भी एसी कोच है। कई यात्रियों को इस कोच के बारे में आज भी पूरी जानकारी नहीं है।
  • जब आप ऑनलाइन टिकट बुक करने जाते हैं, तो आपको स्लीपर के बाद 3E और फिर 3AC कोच लिखा हुआ नजर आता है। 3E कोच की टिकट 3A के मुकाबले आपको सस्ती मिलेंगी। यह देखकर लोगों को लगता है कि यह AC कोच नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। 3E कोच भी एसी कोच है।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में के 3E और 3AC कोच में क्या होता है अंतर, टिकट बुक करने से पहले जान लें पूरी जानकारी

which ac coach tickets of irctc is cheaper2

  • 3AC कोच के मुकाबले 3E कोच का टिकट प्राइस 200 से 300 रुपये सस्ता होता है। कई ट्रेन में आपको दोनों टिकट में 500 रुपये का भी अंतर देखने को मिलेगा।
  • 3E कोच को उन नागरिकों के लिए तैयार किया गया है, जो 3AC कोच में सफर नहीं कर पा रहे हैं।
  • 3E कोच में भी आपको 3AC की तरह ही हर तरह की सुविधा मिलती है। यह सफाई के मामले में भी अच्छा है और इसमें भी आपको चादर, कंबल और तकिए मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन के S2 और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।