Regenerative Tourism क्या है? जानें आप भी कैसे बन सकती हैं किसी शहर को खूबसूरत बनाने की जिम्मेदार

Why Indonesia Promoting Regenerative Tourism: रीजेनरेटिव टूरिज्म का हिस्सा बनना कोई मुश्किल कार्य नहीं है। घूमने के शौकीन लोगों के लिए यह आसान होगा, क्योंकि, देश हो या विदेश हर जगह बस आपको अपना कर्तव्य निभाने की जरूरत है। उस जगह के लोगों को अच्छा लगेगा, जब आप उसे अच्छे से समझ कर, संभालकर और संवारकर वापस अपने घर पहुंचेगी।
what is regenerative tourism and know why indonesia promoting

इंडोनेशियाई सरकार द्वारा रीजेनरेटिव टूरिज्म को बढ़ावा देने की खबर ने इस समय हर टूरिस्ट के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं। लेकिन ध्यान रखें कि घूमने के शौकीन लोगों को इस टर्म के बारे में जरूर पता होना चाहिए। क्योंकि, यह आपके साथ-साथ अन्य यात्रियों के सफर को भी अच्छा बनाने में मदद करेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि रीजेनरेटिव टूरिज्म क्या है और हर यात्री को इसका क्यों ध्यान रखना चाहिए।

यात्रा के दौरान हर यात्री ध्यान रखें ये 5 बातें

  • अगर आप कहीं सफर कर रही हैं और आप किसी यात्री को गंदगी फैलाते हुए देखती हैं, तो अपनी तरफ से उसे प्यार से समझाने की कोशिश करें। अगर आप उससे बात नहीं करना चाहती हैं, तो आस-पास खड़े कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे सकती हैं।
  • टूरिस्ट प्लेसिस को गंदा न करें और अपना कर्तव्य निभाए, घूमने के दौरान यहां वहां कचरा फेंकने की जगह इसे कचरे के डिब्बे में डालें।
  • बड़े होटल की जगह आप छोटे होटल और स्टे में रात बिताने का प्लान कर सकती हैं। इससे उस जगह को और बेहतर और उन लोगों की स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी, जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे होंगे।
  • ट्रैकिंग या नेचर वॉक के दौरान प्लास्टिक की बोतल और चीजें यहां वहां फेंके नहीं। अगर आपको कचरे का डिब्बा नहीं मिल रहा है, तो इसे अपना साथ ही ले आएं।
  • जहां घूमने जा रही हैं, वहां की स्थानीय संस्कृति, पहनावे, रीति-रिवाज और धार्मिक स्थलों का सम्मान करें।
  • पैक्ड या फास्ट फूड खरीदने की बजाय आप वहां की स्थानीय मार्केट में बनने वाले स्थानीय भोजन को खा सकती हैं। इससे उस जगह को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। क्योंकि, इससे लोकल शेफ और किसानों को मदद भी मिलेगी।
  • सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट करते हुए, उस जगह के बारे में संवेदनशील जानकारी न फैलाएं, क्योंकि इससे उस जगह का पर्यटन कम हो सकता है। जिससे रोजगार और कमाई के अवसर भी कम होते हैं।
what is regenerative tourism and know why indonesia promotings

रीजेनरेटिव टूरिज्म क्या है? (#KeepTheWondercampaign)

रीजेनरेटिव टूरिज्म का उद्देश्य पर्यावरण, सभ्यता और वहां की संस्कृति को बनाए रखना है। इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों का किसी भी शहर, राज्य और देश के साथ कनेक्शन बिठाना और उसका सम्मान करें। यानी जब कोई यात्री कहीं घूमने जाएं, तो उस जगह की अहमियत समझे और उसको नुकसान पहुंचाने के बजाय उसे बेहतर स्थिति में छोड़ कर जाए। ताकि अन्य यात्रियों को भी उस जगह की खूबसूरती देखने का मौका मिले। अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं, तो वहां गंदगी न फैलाएं और उस जगह की अहमियत समझते हुए उसका ख्याल रखें।

trek

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP