कहीं घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले जान लें ये ट्रैवल टिप्स

ट्रैवलिंग करना हमेशा मजेदार होता है, लेकिन यह सफर तब दिलचस्प हो जाता है जब सफर आसान हो जाता है। अगर आप भी अपने सफर को यादगार बनाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।  

 
travel tips before you decide

एक या दो दिन की छुट्टी में हम अक्सर कहीं बाहर जाने का प्लान बनाते हैं। इस वक्त तो वैसे भी बहुत गर्मी हो गई है, ऐसे में यकीनन हम हिल स्टेशन घूमने का ही प्लान बनाते हैं। अगर किसी को भारत की असली खूबसूरती देखनी हो, तो पहाड़ों पर जाया जाए।

यहां के खूबसूरत मैदान, दिल को छूने वाले दृश्य और प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। भारत में कई बेहतरीन हिल स्टेशन हैं, जहां लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। हालांकि, इन हिल स्टेशन को घूमने का मजा सिर्फ सर्दियों में आता है।

मगर यह जरूरी नहीं की आप सिर्फ हिमाचल या उत्तराखंड जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं। आप कहीं और घूमने के लिए जा सकते हैं, लेकिन कहीं भी जाने से पहले हम कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने सफर को आसान बनाया जा सकता है।

घूमने के लिए सिटी डिसाइड करें

Travel tips for women

अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ही डिसाइड कर लें कि आपको कहां घूमने के लिए जाना है। यह तो आपको पता है कि भारत काफी बड़ा है और यहां घूमने के लिए काफी कुछ है। इसलिए पहले ही सिटी डिसाइड करके रख लें।

इसे जरूर पढ़ें-बजट में कहीं भी करना हो ट्रैवल तो इन टिप्स का रखें ख्याल

इस दौरान आपको बस मौसम का ध्यान रखना होगा जैसे- इस वक्त राजस्थान जाने से बचें, क्योंकि वो बहुत ही गर्म होगा। वहीं, जिस सिटी का चुनाव कर रहे हैं, तो यहां की सेफ्टी रूल्स को देख लें। अगर यहां का सारा सेट बैठ गया, तो घूमने का प्लान करें।

सिटी के अंदर की जगह डिसाइड करें

सिटी के साथ जगह भी हाथों-हाथ डिसाइड कर लें। जब जगह सेलेक्ट कर लें, तो वहां रहने और खाने-पीने का बंदोबस्त देखें। अगर आपका बजट सेट बैठ रहा है, तो टिकट बुक कर लें। अगर आप ट्रैवलिंग के लिए पैकिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि आप अपने बैग में अपनी जरूरत का सारा सामान बेहद आसानी से रख पाएं, तो ऐसे में आप कपड़ों को तय करके रखने की जगह रोल करके रखें।

ई-मेल जरूर करें

Tips for women

यह एक ऐसा हैक है, जिसे आपको जरूर अपनाना चाहिए। खासतौर से अगर आप देश से बाहर ट्रेवल कर रहे हैं, तो यह बेहद ही जरूरी और काम का हैक है। इसके लिए आप अपने पासपोर्ट, आईडेंटिटी कार्ड, मेडिकल रिपोर्ट, टिकट व अन्य सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करें।

उसकी सॉफ्ट कॉपी को खुद को ई-मेल करें। इससे अगर दूसरे देश में आपका बैग खो गया या फिर कोई अनहोनी भी हो गई तो ऐसे में आप अपनी ई-मेल के जरिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को आसानी से रिकवर कर पाएंगी।

स्किन केयर प्रॉडक्ट जरूर रखें

What should you do before going on a trip

हम सभी की स्किन को कई तरह के स्किन केयर प्रॉडक्ट की जरूरत होती है। साथ ही, यह जरूरी नहीं है कि आप जहां जा रहे हैं, वहां पर आपको अपनी पसंद का ब्रांड व प्रॉडक्ट मिल जाए। ऐसे में आप इस हैक का सहारा लें। इसके लिए आप पहले डिपार्टमेंटल स्टोर पर जाएं और अपनी जरूरत के सभी प्रॉडक्ट का सैंपल पीस या फिर सबसे स्मॉल साइज खरीदें।

इसे आप ट्रैवलिंग के लिए पैक करें। इससे आपको नई जगह पर अपने स्किन केयर प्रॉडक्ट को ढूंढने में टाइम वेस्ट नहीं करना पड़ेगा। वहीं स्मॉल साइज के कारण बैग पैकिंग में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

इसे जरूर पढ़ें-मुंबई में पार्टनर के साथ एक दिन के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इस तरह प्लान करें ट्रिप

गर्मियों में यात्रा करते समय इन बातों का ध्यान रखें

What should you do before going on a trip in hindi

  • घूमने से पहले आप ट्रैवल डेस्टिनेशन का लोकेशन चेक कर लें। आपको ऐसी जगहों पर घूमने का प्लान बनाना चाहिए, जहां तापमान ज्यादा न हो। जून महीने में भारत के कई हिस्से जैसे राजस्थान, यूपी और दिल्ली जैसी जगह बहुत ज्यादा गर्म रहने वाली है। इसलिए इन जगहों पर बच्चों के साथ घूमने से बचें।
  • अगर गर्मियों में बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपको उनके कपड़ों का भी खास ख्याल रखना चाहिए। बच्चों को फुल कपड़े पहनाएं, ताकि उन्हें लू से बचाया जा सकें। साथ ही सिर पर टोपी या कपड़ा रखे ताकि धूप सीधी न पड़े। साथ में छाता भी लेकर जा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP