What is pqwl in irctc: बचपन से लेकर बड़े होने तक आपने कई बार ट्रेन से सफर किया होगा। एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने से लिए ट्रेन एक बेहतरीन माध्यम है।
ट्रेन से यात्रा करना सस्ता और सुरक्षित भी माना जाता है। इसलिए भारतीय रेलवे को देश का लाइफलाइन भी माना जाता है। भारत में एक से एक रफ्तार वाली ट्रेनें चलती हैं और लोग बड़े ही आराम से स्लीपर और एसी में बैठकर सफर करते हैं।
ट्रेन से सफर करने का तभी मजा है जब ट्रेन टिकट कन्फर्म हो। ऐसे बहुत बार देखा जाता है कि कई लोग जब ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो टिकट वोटिंग लिस्ट में चली जाती है और उसपर PQWL लिखा होता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ट्रेन टिकट पर लिखे PQWL का क्या मतलब होता है और टिकट कन्फर्म होने का कितना चांस रहता है।
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि ट्रेन टिकट में लिखे PQWL का क्या मतलब होता है। दरअसल, PQWL का मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (Pooled Quota Waiting List) होता है। PQWL ट्रेन के टिकट में हमेशा टिकट स्टेटस के नीचे लिखा हुआ होता है।
इसे भी पढ़ें: लंबी ट्रेन यात्रा को बनाना चाहते हैं आरामदायक, तो जरूर फॉलो करें ये स्टेप्स
यह समझना बहुत आसान है कि ट्रेन टिकट लेते समय PQWL टिकट कैसे मिल जाता है। दरअसल, जब आप किसी लंबी दूरी वाली ट्रेन के रूट में पड़ने वाले किसी दो स्टेशनों के बीच के लिए टिकट लेते हैं और टिकट वोटिंग लिस्ट में चली जाती है, तो टिकट पर PQWL लिख हुआ होता है।
वहीं अगर आप ट्रेन खुलने वाली जगह से लेकर गंतव्य स्थान तक टिकट लेते हैं, तो PQWL लिख हुआ बहुत कम मिलता है। (रेलवे के ये पांच अहम् नियम)
पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट टिकट कन्फर्म होने की बात की जाए तो यह बहुत कम भी होता है। अमूमन यह देखा जाता है कि PQWL टिकट वोटिंग में ही रह जाता है और यात्री को सीट नहीं मिलती है।
हां, PQWL टिकट तभी कन्फर्म हो सकता है जब आप जिस दो स्टेशनों के बीच का टिकट ले रहे हैं, उन दो स्टेशनों के बीच में लिया हुआ टिकट कोई अन्य व्यक्ति कैंसिल करता है। कई बार 5-6 PQWL टिकट भी कंफर्म नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें: साहित्यिक पुस्तकों के नाम से हैं इन प्रसिद्ध भारतीय ट्रेनों के नाम, क्या आपको पता है?
जी हां, PQWL टिकट ट्रेन में मान्य होता है और आप इस टिकट से आसानी से यात्रा कर सकते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको PQWL टिकट रेलवे काउंटर से लेना होगा।
अगर आप मोबाइल या इंटरनेट से लिए हुए PQWL टिकट से यात्रा करते हैं, तो आपको बता दें कि ये मान्य नहीं होते हैं। ऐसे में आप रेलवे काउंटर से PQWL टिकट आसानी से ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि टिकट वोटिंग लिस्ट में है, तो ऐसे में आपको सीट नहीं मिलेगी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@hz
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।