मेट्रो में यात्रियों की सेफ्टी के लिए DMRC एक नया डोर सिस्टम लेकर आ रहा है। एंटी-ड्रैग सिस्टम में अब यात्रियों के दरवाजों में फंसने का खतरा कम होगा। क्योंकि, यह ऐसी स्थिति में दरवाजा तुरंत खुल जाएगा। डीएमआरसी लगातार कभी टिकट बुकिंग तो कभी मेट्रो में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर नया अपडेट लेकर आती रहती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मेट्रो के नए सिस्टम एंटी-ड्रैग सिस्टम के बारे में बताएंगे। इस सिस्टम में क्या नया होगा और क्या खास होगा, इसके बारे में आप यहां विस्तार से पढ़ पाएंगी।
मेट्रो में एंटी-ड्रैग सिस्टम क्या है?
- एंटी-ड्रैग सिस्टम मेट्रो के दरवाजों के लिए लाने की तैयारी हो रही है। अभी तक मेट्रो का दरवाजा लोगों के बीच में आने पर तुरंत खुल जाता था। लेकिन अब मेट्रो के दरवाजों में और भी ज्यादा बारीकी से सामान को समझने की क्षमता होगी।
- इसमें अगर आपका दुपट्टा या बैग भी फंसता है, तो भी दरवाजा तुरंत खुल जाएगा। इतना ही नहीं अगर दरवाजा किसी भी तरह का दबाव महसूस करेगा, तो इमरजेंसी ब्रेक लग जाएगा। यानी अगर किसी का सामान या दुपट्टा-सारी जैसी पतली चीज भी इसमें फंसेगी, तो तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लग जाएगा।
- दरअसल, कई बार सामान फंस जाता है और दरवाजा बंद हो जाता है। दरवाजे को किसी सामान के फंसे होने का पता नहीं चलता, जिससे मेट्रो चल पड़ती है। लेकिन इस सुविधा के आने के बाद मेट्रो तुरंत रुक जाएगी, चलेगी नहीं।

यह किस तरह काम करेगी?
- DMRC का कहना है कि कुछ ट्रेनों में अभी इसका ट्रायल चल रहा है। एक-दो साल तक इनका ट्रायल पूरा हो जाएगा, जिसके बाद इसे अन्य मेट्रो में लगा दिया जाएगा।
- दरवाजों के बीच किसी रुकावट को यह सिस्टम अभी 15 मिमी से पहचान पाती है। अगर सामान दरवाजे में फंसता है, तो इसे पहचानने की क्षमता 15 मिमी तक होती है। लेकिन अब इसे कम करके 7 मिमी करने की बात हो रही है।
- ध्यान रखें कि यह सुविधा केवल पुरानी लाइनों पर मिलने वाली मेट्रो में ही मिलेगा। अगर आप पहली बार ट्रेन से सफर करने वाली हैं, तो ऑनलाइनमेट्रो स्टेशन की पहचानकरना आसान होता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों