दुनिया-भर में सड़कों में कई प्रकार के बदलाव और सुधार किए गए हैं। एक राज्य से दूसरे राज्य या शहर जाने के लिए अक्सर लोग हाईवे रूट चुनना पसंद करते हैं। यह रास्ता न सिर्फ बड़ी गाड़ियां चलाने के लिए बेहतर होता है बल्कि इससे जाम से भी बचने में मदद मिलती है। इसके अलावा जहां पहले सफर के दौरान लंबा समय लगता था उससे भी राहत मिली है। हम में बहुत सारे लोग नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस दौरान आपको कई प्रकार की सुविधा बिल्कुल फ्री मुहैया कराई जाती है। इसके लिए आपको केवल थोड़ा सजग करने की जरूरत है। इस आर्टिकल में आज हम आपको उन सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे जो हाईवे पर सफर कर रहे व्यक्ति को मिलती है। लेकिन जानकारी न होने के कारण परेशानी का भी सामना करते हैं।
नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान मिलने वाली फ्री सुविधाएं
बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए देश में लगातार नेशनल हाईवे की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ इसे बेहतर बनाने की कोशिश भी हो रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग हर दिन नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर सफर करते हैं। एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सड़क परिवहन और राजमार्ग) के अनुसार, नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान यात्री को कुछ खास सुविधाएं दी जाती है, जो बिल्कुल मुफ्त है।
हाइवे पर मिलती है रुकने की सुविधा
हाईवे पर सफर के दौरान थकावट या अन्य किसी कारण से आप सड़क किनारे बने ढाबे पर रुक-कर आराम कर सकते हैं। साथ ही, पानी और शौचालय की सुविधाफ्री में ले सकते हैं।
दुर्घटना होने पर तुरंत बुला सकते हैं एंबुलेंस
सफर के दौरान कई बार तबियत खराब होने और दुर्घटना का शिकार होने पर तुरंत एंबुलेंस का मिलना मुश्किल होता है। ऐसे में आप 1033 और 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बुला सकते हैं। असल में हर टोल पर आपात कालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस और मेडिकल सुविधा रखी जाती है।
गाड़ी से जुड़ी दिक्कत के लिए कर सकते हैं यह काम
सफर के दौरान अगर आपकी गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो जाता है। ऐसी में स्थिति में आप 1033 पर कॉल करके 5 लीटर तक पेट्रोल मंगवा सकते हैं। बता दें, कि पेट्रोल लाने का डिलीवर चार्ज फ्री होता है। हालांकि, पेट्रोल का पैसा देना होगा। इसके अलावा गाड़ी खराब हो जाने पर आप इसी नंबर पर फोन करके मैकेनिक और क्रेन मंगवा सकते हैं। मकैनिक को बुलाने की सुविधा फ्री होती है,लेकिन उसको गाड़ी बनवाने का पैसा देना पड़ता है।
इमरजेंसी फोन बूथ की सुविधा
नेशनल हाईवे पर कई बार मोबाइल सिग्नल नहीं मिलता है। इस कारण से कई बार लोगों को इमरजेंसी में परेशानी का सामना करना पड़ता है। टोल पहुंच कर आप इमरजेंसी फोन बूथ का उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- जानिए भारत के सबसे छोटा नेशनल हाईवे के बारे में कुछ खास बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों