herzindagi
what are the rules and age limits of railways for small children train tickets

ट्रेन में छोटे बच्चों की टिकट लिए बिना ही यात्रा कर रहे हैं? जानें क्या है रेलवे का नियम

माता-पिता को यह बात पता होनी चाहिए कि अगर आपने बच्चे का टिकट बुक नहीं कराया और चेकिंग के दौरान रेलवे अधिकारियों ने नियम तोड़ने की पुष्टि की, तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-03-20, 10:23 IST

ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को यात्रा से जुड़े जरूरी नियम के बारे में जानकारी होना चाहिए। खासतौर पर, जब बात छोटे बच्चों की आती है। क्योंकि, कई माता-पिता कंफ्यूजन में रहते हैं कि क्या उन्हें अपने बच्चे के लिए टिकट खरीदना जरूरी है या नहीं। भारतीय रेल रेलवे ने बच्चों की टिकट बुकिंग को लेकर कुछ स्पष्ट दिशा-निर्देश बनाए हैं। लेकिन अधूरी जानकारी की वजह से लोगों को कई बार फाइन भरना पड़ जाता है। ऐसा किस स्थिति में हो सकता है और कितने उम्र तक के बच्चों के लिए भारतीय रेल ने टिकट लेना अनिवार्य किया है, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।

कितने उम्र तक के बच्चों के लिए ट्रेन टिकट जरूरी नहीं

what are the rules and age limits of railways for small children train tickets1

ध्यान रखें कि अगर रेलवे के नियमों के अनुसार बच्चे की उम्र 1 से 4 साल तक है, तो आपको बच्चे के लिए टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इतने उम्र का बच्चा आपके साथ सीट पर सोकर यात्रा कर सकता है। इसका अर्थ है कि आपका आपका आपके साथ ट्रेन में मुफ्त में सफर कर सकता है। लेकिन, अगर आप ट्रेन में बच्चे को सुलाने के लिए एक अलग सीट चाहते हैं या बैठने के लिए अलग सीट चाहते हैं, तो आपको टिकट बुक करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में फिर आपको पैसे भी देने होंगे। लेकिन, अगर आप बुकिंग नहीं करवाना चाहते हैं और उसे अपनी सीट पर ही बिठाकर लेकर जाना चाहते हैं, तो 4 साल तक बच्चे के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा

इसे भी पढ़ें- ट्रेन के कितने घंटे तक लेट आने पर यात्रियों को मिलता है रिफंड...जानें रेलवे का क्या है नियम

कितने साल के बच्चों के लिए हाफ टिकट लगती है

what are the rules and age limits of railways for small children train ticketsgf

अगर बच्चा 5 से 11 साल की उम्र का है, तो आपको टिकट लेना होगा। लेकिन, इसे हाफ टिकट कहा जाता है, यानी आपको टिकट के पूरे पैसे नहीं भरने होंगे। इसमें रेलवे 50% किराए की छूट देता है। लेकिन, ध्यान रखें कि इसमें बच्चे के नाम पूरा बर्थ नहीं होता। अगर आप पूरा बर्थ चाहते हैं, तो आपको पूरे पैसे भरने होंगे। हाफ चार्ज इसलिए होता है, ताकि आपका बच्चा भी ट्रेन में सफर कर रहा है। अगर वह सीट चाहता है, तो पैसे पूरे देने होंगे।
12 साल या उससे ऊपर के बच्चों के लिए पूरा टिकट चार्ज लगता है।  IRCTC की वेबसाइट से बुकिंग आप कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें-टूर पैकेज बुक करते समय न करें ये गलती, वरना ट्रैवल करना पड़ सकता है महंगा

ध्यान रखें कि अगर आपसे चेकिंग के दौरान बच्चे की उम्र प्रूफ मांगी जाती है, तो आपको दिखाना होगा। अगर अधिकारी को भरोसा नहीं हो रहा है, तो वह आधार कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट चेक कर सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।