घूमने-फिरने का शौक हम सभी को होता है। इसलिए हम अक्सर बाहर जानें का प्लान करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि इस दौड़ती भागती लाइफ से थोड़ा टाइम अपने लिए निकाल सके। इसके लिए हमने भी वीकेंड पर नोएडा से सहारनपुर जानें का प्लान बनाया। प्लान अचानक से बना। इसलिए समय भी ज्यादा नहीं था कि हम अच्छे से पैकिंग कर सके। लेकिन हम इसी ट्रिप को अच्छे से एन्जॉय कर पाएं। चलिए आपको भी बताते हैं कैसे हमने प्लान की नोएडा से सहारनपुर की ट्रिप और घूम कर आए शाकम्भरी देवी।
वीकेंड में बनाया घूमने का प्लान
वीकेंड पर अक्सर हम घर पर रहकर अपना दिन बिताते हैं। लेकिन इस बार हमने अपने लिए एक ट्रिप प्लान की। जिसमें हमने शाकम्भरी देवी जाने का प्लान किया। इसके लिए हमने अपनी गाड़ी से ट्रैवल करने के बारे में सोचा। इसके लिए हमने सबसे पहले गाड़ी की टंकी को फुल करवाया। इसके बाद हम नोएडा से हरिद्वार के लिए निकल गए। हरिद्वार पहुंचने में हमें तीन से साढ़े तीन घंटे का समय लगा। इसके लिए हमने गंग नहर का रास्ता चूज किया। इससे हम करीब 4:30 बजे हरिद्वार पहुंचे। जहां पर हमने सबसे पहले स्नान किया। इसके बाद आरती देखी। हरिद्वार की मार्केट घुमी। रात में वहीं पर धर्मशाला में स्टे किया।
शाकम्भरी देवी कैसे पहुंचे
रविवार की सुबह हमने हरिद्वार में जल्दी गंगा स्नान किया। नाश्ता करने के बाद हम निकल गए सहारनपुर में मौजूद शाकम्भरी देवी के मंदिर के लिए। वहां से हमें मंदिर तक पहुंचने में ढाई घंटे का समय लगा। रास्ते की बात करें तो वहां पर रास्ता पक्का बना हुआ है। लेकिन जो रास्ता मंदिर का है वो नदी का इलाका है। ऐसे में वहां पर हर तरफ पत्थर पड़े हुए थे। ऐसे में हमें वहां से गाड़ी लेकर जाने में थोड़ी दिक्कत हुई। लेकिन मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर हमने अपनी गाड़ी को पार्क किया।
इसे भी पढ़ें: वडोदरा के करीब इन जगहों पर करें अपना वीकेंड ट्रिप प्लान
ऐसे किए शाकम्भरी माता के दर्शन
शाकम्भरी देवी माता के दर्शन करने से पहले हमने भूरा बाबा के दर्शन किए। उनके मंदिर में हम पैदल ही पहुंचे। लेकिन वहां से शाकम्भरी देवी का मंदिर थोड़ा दूरी पर है तो वहां से हमने 15 रुपये प्रति व्यक्ति के लिए ई रिक्शा लिया। जिसने हमें द्वार पर छोड़ा। इसके बाद हमने प्रसाद लिया और दर्शन किए। यहां पर दर्शन करके काफी अच्छा लगा।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा के ये शहर हैं घूमने के लिए सबसे अच्छे, दिल्ली से 1 दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं आप
अगर आप भी वीकेंड की ट्रिप प्लान कर रही हैं, तो ऐसे में आप कार से ट्रैवल करें आप 10,000 में ट्रिप को फैमिली के साथ अच्छे से एन्जॉय कर लेंगी। बस साथ में पानी लेकर जरूर जाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-personal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों