Uttarkhand Budget 2025: जल्द ही भक्तों को मिलेगा हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर, जानें उत्तराखंड सरकार ने बजट में क्या कहा

कॉरिडोर का काम भी काशी कॉरिडोर के तर्ज पर ही किया जा रहा है। इस मेगा ड्रीम प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के बाद यात्रियों को यहां आने में परेशानी नहीं होगी।
uttarakhand budget 2025 haridwar rishikesh corridor will be made soon for smooth passage to devotees

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते दिनों विधानसभा में लगभग 1 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इस बजट के दौरान हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर का भी जिक्र हुआ। दरअसल, उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने अपने भाषण के दौरान इस गंगा कॉरिडोर के बारे में कहा कि जल्द ही यात्रियों को इससे बड़ा फायदा मिलने वाला है। इस कॉरिडोर के बनने के बाद गंगा घाटों पर भीड़ का दबाव कम होगा।

हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर लाने का उद्देश्य

haridwar rishikesh corridor 1

  • इसे लाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि घाटों पर इस समय पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, हो सकता है कि भीड़ और भी ज्यादा बढ़ जाए। ऐसे में भीड़ को नियंत्रण करने और भक्तों का यात्रा को सुगम बनाने के लिए इसे लाने की बात चल रही है।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि इसके बन जाने से यात्रियों को ओपन स्पेस के साथ-साथ जगह भी ज्यादा मिलेगी। ऐसे में स्नान पर्व के दौरान भक्तों को भीड़ से परेशानी नहीं होगी।
  • भक्तों के लिए नए घाटों और पाथवे का निर्माण होगा, जिससे वह सुगम यात्रा करने में सक्षम होंगे।
  • इस नए कॉरिडोर के बनने के बाद स्थानीय लोगों को भी फायदा होगा, क्योंकि रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रेस्टोरेंट और दुकानें लगाने के लिए उन्हें जगह मिलेगी।

हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर कब तक हो सकता है तैयार?

haridwar rishikesh corridor

अभी इस प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है, अक्टूबर 2026 तक इसके पूरा होने की संभावना है। इस प्रोजेक्ट पर चर्चा होने के बाद लोग इसे नमामि गंगे योजना के तहत जोड़ रहे हैं। माना जा है कि गंगा को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में यह कदम उठाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह कॉरिडोर लगभग 10 किलोमीटर का होगा। कहा जा रहा है कि कॉरिडोर के तहत हरकी पैड़ी का स्वरूप पूरी तरह से बदल जाएगा। इसमें हरिद्वार के कनखल, देवपुरा, मनसा देवी और चंडी देवी के अलावा हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर भीमगौड़ा जैसे धार्मिक स्थल भी आ रहे हैं।यहमसूरी के पास घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

इसे भी पढ़ें- मसूरी में घूमने के लिए नई जगह ढूंढ रहे हैं, तो ये 3 जगह आएगी पसंद

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP