राजस्थान के अजमेर जिले में आने वाला एक छोटा सा कस्बा पुष्कर कई कारणों से दुनिया भर में फेमस है। पुष्कर का अपना अलग ही धार्मिक महत्व है तो दूसरी तरफ प्राकृतिक खूबसूरती ने भी पुष्कर खास बना रखा है। इन दोनों के अलावा यहां का कलचर भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। फिलहाल आज हम आपको पुष्कर में हर साल लगने वाले इंटरनेशनल मेले के बारे में बताने जा रहे हैं। मीडिया प्रोफेशनल अनुराधा गुप्ता इस मेले के दौरान पुष्कर विजिट करने वालों को खास टिप्स देने जा रही हैं।
भीड़ पसंद हो तो ही आएं पुष्कर
पुष्कर छोटी सी खूबसूरत जगह है। यहां हिंदू देवता ब्रह्मा जी का मंदिर है। कहा जाता है कि ब्रह्मा जी का पूरे विश्व में एक ही मंदिर है और वह पुष्कर में है। यहां साल भर भक्तों की भीड़ रहती है। खासतौर पर विदेशी लोग यहां बहुत आते हैं। विदेशियों के पुष्कर आने के कई कारण हैं। वह यहां घूमने के साथ ही व्यापर के अवसर तलाशने भी आते हैं। दिवाली के बाद पुष्कर में लगने वाले मेले में भी आपको भारतियों के साथ विदेशी लोग भी खूब दिखेंगे। कहा जाता है यह मेला बहुत बड़ा होता है और इस दौरान यहां इतनी भीड़ होती हैं कि रोड्स पर लोगों के चलने फिरने तक की जगह नहीं रहती। इस बार यह मेला 15 नवंबर से 23 नवंबर तक है। अगर आपको भीड़भाड़ से परहेज नहीं है और मेले का मजा लेना चाहती हैं तो इस बार पुष्कर मेले में जरूर आएं।
पहले से बुक कराएं होटल
अगर आप इस दौरान पुष्कर आना चाहती हैं तो आपको पहले से होटल बुक करवाना होगा। पुष्कर मेले के दौरान यहां पर्यटकों की संख्या इतनी बढ़ जाती है कि रहने के लिए अच्छी जगह नहीं मिल पाती। इतना ही नहीं इस दौरान आपको काफी पहले से पुष्कर जाने और वहां ठहरने के लिए टिकट बुक कराने चाहिए। क्योंकि इस दौरान पुष्कर के होटल्स के दाम दो गुने हो जाते हैं। अगर आप ज्यादा भीड़ में नहीं रह सकतीं तो आप पुष्कर की जगह अजमेर या किशनगढ़ भी होटल बुक करा सकी हैं और वहां से पुष्कर ट्रैवल कर सकती हैं। जहां अजमेर से पुष्कर पहुंचने में मात्र 30 मिनट लगते हैं वहीं किशनगढ़ यह दूरी 1 घंटे में तय की जा सकती है।
Read more:जानिए क्यों पुष्कर मेला देखने उमड़ती हैं विदेशियों की भीड़
कर सकते हैं रेगिस्तान की सैर
अगर आप रेगिस्तान देखना चाहती हैं तो यह वक्त सबसे अच्छा है। नवंबर के समय राजस्थान में दिन में उतनी गरमी नहीं होती इसलिए पुष्कर से आप कैमिल राइड के द्वारा जैसलमेर तक रेगिस्तान के रास्ते सफर कर सकती हैं। इस दौरान यहां पर कैमिल सफारी के अच्छे अच्छे पैकेज आते हैं जिनमे 2 किलोमीटीर से लेकर 400 किलोमीटर तक रेगिस्तान सफारी करवाई जाती है। इस पैकेज में टैंट में रहने से लेकर खाने-पीने हर तरह का इंतजाम रहता है।
कॉम्पेटीशन में लें हिस्सा
मेले के दौरान पुष्कर में बहुत सारे कॉम्पेटीशन होते हैं। ये कॉम्पेटीशन विदेशियों और देशियों के बीच में होते हैं। इसमें लंबे बालों, पेंटिंग, ब्राइडल, जानवरों की सजावट, खेल-कूद और डांस व गायन का कॉम्पेटीशन महत्वपूर्ण हैं अगर आप खुद किसी आर्ट में माहिर समझती हैं तो आप भी उसमें हिस्सा ले सकती हैं और प्राइज जीत सकती हैं।
शॉपिंग का अच्छा अवसर
यहां तीन चरणों में मेला होता है। पहले चरण में जानवरों की खरीद और बिकरी होती है। जानवरों का डांस होता है और सजावट होती है। वहीं दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, पर्यटन होता है। तीसरे और आखरी चरण में यहां पर पूरे राजस्थान भर से लोग हैंडीक्राफ्ट आइटम लेकर आते हैं। अगर आप को शॉपिंग का शौक है तो आप यहां पर कई सुंदर-सुंदर आइटम अपने लिए खरीद सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों