उत्तराखंड की वो जगहें जिन्हें जानते हैं कम लोग लेकिन बना देंगी आपकी छुट्टियों को मजेदार

उत्तराखंड की ऐसी जगहें जिन्हें जानते हैं कम लोग लेकिन यहां आप कम बजट में बना सकती हैं अपनी गर्मियों की छुट्टियों को स्पेशल। 

uttarakhand places under budget

उत्तराखंड की ऐसी जगहें जिन्हें जानते हैं कम लोग लेकिन यहां आप कम बजट में बना सकती हैं अपनी गर्मियों की छुट्टियों को स्पेशल।

उत्तराखंड की ऐसी जगहें जहां आप कम बजट में अपनी गर्मियों की छुट्टियों को चारों तरफ से घिरे पहाड़ों के खूबसूरत नजारों के बीच बिता सकती हैं। तपती गर्मी में पहाड़ों की ठंडी हवा मिल जाएं और चारों तरफ खूबसूरत नजारे हो इससे ज्यादा क्या चाहिए!

शिमला, नैनीताल, देहरादून, मसूरी और भी ऐसी कई जगहें हैं जहां लोग गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत पाने के लिए जाते हैं लेकिन इसी उत्तराखंड में कई ऐसी जगहें भी हैं जिनके बारे में लोगों को कम पता है पर खूबसूरती के मामले में ये नैनीताल या शिमला से पीछे नहीं बल्कि यहां आप कम बजट में ही अपनी गर्मियों की छुट्टियों को मजेदार बना सकती हैं।

तो चलिए आपको बताते हैं उत्तराखंड की उन जगहों के बारे में जहां आप कम बजट में अपनी गर्मियों की छुट्टियों को मजेदार बना सकती हैं।

धनौल्टी

uttarakhand places under budget

उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में समुद्र तल से 2286 मीटर की उंचाई पर धनौल्टी नाम का एक बेहद सुन्दर हिल स्टेशन है। अपने शांत वातावरण के लिए जानी जाने वाली यह जगह चंबा से मसूरी के रास्ते में पड़ती है। यह जगह मसूरी से काफी पास है बल्कि सिर्फ 24 किलोमीटर दूर है। अगर आप लोगों की भीड़भाड़ से दूर शांति में टाइम इस्पेंड करना चाहती हैं तो आप नैनीताल या मसूरी के बदले धनौल्टी जा सकती हैं।

होटल और किराया: दिल्ली-देहरादून रेल किराया प्रति व्यक्ति लगभग 350 रुपए (दोनों तरफ का) और बस किराया भी प्रति व्यक्ति आना-जाना लगभग 150 रुपए मान लें। दिल्ली से धनौल्टी तक का किराया पति-पत्नी और 8 साल तक के दो बच्चों के साथ लगभग 1000 रुपए आएगा लेकिन अगर आप अच्छी वॉल्वो बस लेती हैं थोड़ा सा महेंगा पड़ सकता है।

Read more: कुछ ऐसा हुआ उस दिन कि आज तक याद है नैनीताल का वो दिन

गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल का किराया लगभग 1800 रुपये प्रति रात है। इस कमरे में पति-पत्नी और 8 साल तक के दो बच्चों को ठहरने की इजाजत है। यानी आपकी छोटी फैमिली पर रूम का किराया प्रति रात लगभग 2000 रुपये से भी कम आएगा। खाने-पीने के लिए पूरे परिवार के लिए एक हजार रुपए मान कर चलें। लगभग आप 8 से 10 हजार रुपये में अपनी फैमली के साथ धनौल्टी में 3 से 4 दिन बिता कर आ सकती हैं।

चकराता

uttarakhand places under budget

पहाड़ों के बीच बसा चकराता बहुत ही सुंदर जगह है हालांकि यह बहुत लंबा चौड़ा नहीं है लेकिन यहां की खूबसूरती आपके मन में बस जाएगी। खासतौर पर आप गर्मियों की छुट्टियों का प्लान बना रही हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन जगह हो सकती है क्योंकि यहां भीड़ नहीं होने के कारण आप अपनी फैमली के साथ बहुत अच्छा वक्त गुजार सकती हैं। चकराता आर्मी कैंट का इलाका है।

Read more: अच्छा तो यहां शूट हुए थे फिल्म Jab We Met के best romantic scenes

यहां जाएं तो कैंट इलाके की सुंदरता को करीब से जरूर निहारें। चकराता की मार्केट छोटी सी लेकिन सुंदर है और यहां अखरोट की अच्छी वैरायटी मिलती है। शाम के वक्त बैठने के लिए यहां एक जगह भी बनायी गई है जहां पर लोग अक्सर धूप सेंकते हुए मिल जाएंगे। यहां की गर्मियों में भी ठिठुरा देने वाली ठंड होती है लेकिन यहां आप गर्मा-गर्म मोमोज और नूडल्स का मजा ले सकती हैं जो आपको जगह-जगह मिल जाएंगे।

घूमने के लिहाज से चकराता से करीब 17 किमी की दूरी पर टाइगर फॉल बेहद सुंदर जगह है। यह फॉल इतना सुंदर है कि यहां से वापस आने का ही मन न करे। टाइगर फॉल तक पहुंचने के लिए आपको सड़क से करीब डेढ़ किमी पैदल खड़ी ढ़लान पर उतरना होगा।

होटल और किराया: अगर यहां के होटल और किराये की बात की जाए तो आपको चकाराता में 1500 रुपये में अच्छा-खासा कमरा मिल जाएगा। अगर आप अच्छी वॉल्वो में अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ सफर करती हैं तो आना-जाना 1600 रुपये में हो जाता है। 7 से 8 हजार रुपये में आप इस गर्मियों की छुट्टियों के कुछ दिन चकराता में बिता सकती हैं।

कौसानी

uttarakhand places under budget

कौसानी, नेचर लवर्स इस जगह को मिस ना करें। भारत में ऐसी कई जगह हैं जो खूबसूरती में किसी विदेश की जगह से कम नहीं है, ऐसी ही एक जगह है कौसानी जिसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 6075 फुट से ज्यादा की ऊंचाई पर बसा है खूबसूरत हिल स्टेशन कौसानी। दिलकश नजारों के चलते ही इस जगह को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है और कहीं-कहीं इसे कुमाऊं का स्वर्ग भी कहते हैं।

होटल और किराया: अगर यहां के होटल और किराये की बात की जाए तो आपको चकाराता में 1500 रुपये में अच्छा-खासा कमरा मिल जाएगा। अगर आप अच्छी वॉल्वो में अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ सफर करती हैं तो आना-जाना 1600 रुपये में हो जाता है। 7 से 8 हजार रुपये में आप इस गर्मियों की छुट्टियों के कुछ दिन चकराता में बिता सकती हैं।

Read more: अगर इन 5 जगहों पर की डेस्टिनेशन वेडिंग तो दुनिया देखती रह जाएगी

रानीखेत

uttarakhand places under budget

राजा सुधारदेव की रानी पद्मावती उत्तराखंड के रानीखेत पर मोहित हो गई थीं और उन्होंने यह जगह देखने के बाद इसे ही अपना आवास बना लिया था इसलिए इस जगह को रानीखेत के नाम से जाना गया। इस जगह से नंदा देवी (7817 मी.) समेत हिमाच्छादित मध्य हिमालय की चोटियां और जंगली जानवरों से भरा घना जंगल स्पष्ट देखा जा सकता है।

होटल और किराया: दिल्ली से काठगोदाम का रेल किराया प्रति व्यक्ति लगभग 300 रुपये। यहां से रानीखेत की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है। अग्र आप चाहे तो वॉल्वो में भी जा सकती हैं। कुमाऊं मंडल के होटल का किराया 1350 व 2000 रुपए प्रति रात है। इस कमरे में पति-पत्नी के साथ 8 साल तक के दो बच्चे ठहर सकते हैं। आपकी फैमिली पर रूम का किराया प्रति रात औसत 1500 रुपए आएगा। 8 हजार के आसापस के खर्चे में आप रानीखेत जैसी जगहें कुछ दिन बिता कर आ सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP