छोटे-छोटे सरप्राइज आखिर किसे अच्छे नहीं लगते। वैसे तो अक्सर हसबैंड अपनी वाइफ को खुश करने के लिए उन्हें सरप्राइज करते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर बार पहल उनकी तरफ से ही हो। आप भी अपने रिश्ते में एक नयापन बनाए रखने के लिए सरप्राइज प्लॉन कर सकती हैं। वैसे तो सरप्राइज में कुछ भी दिया जा सकता है, लेकिन सरप्राइज वेकेशन की बात ही कुछ और होती है। पूरा दिन काम की भागदौड़ और डेडलाइन कंप्लीट करने के चक्कर आप दोनों ही एक-दूसरे को वक्त नहीं दे पाते। अगर साथ होते भी हैं तो उस समय भी दिमाग में ऑफिस व अन्य चीजों को लेकर काफी कुछ चल रहा होता है। जिसके कारण आप शारीरिक रूप से तो वहां होते है, लेकिन मेंटली कहीं और ही होते हैं।
जब ऐसा होने लगता है, तो रिश्ते का रोमांच व पहले जैसा प्यार कहीं गायब होने लगता है। इन सभी चीजों को रिस्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका है सरप्राइज वेकेशन। जब आप दोनों घर व काम से छुट्टी लेकर कहीं दूर साथ वक्त बिताएंगे तो इससे आपका आपसी बॉन्ड भी मजबूत होगा और आप दोनों को काफी कुछ नया भी करने को मिलेगा। जिससे आप पूरी तरह रिचार्ज हो जाएंगे। हालांकि सरप्राइज वेकेशन प्लॉन करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है ताकि आपका सरप्राइज खराब ना हो। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको सरप्राइज वेकेशन प्लॉन करते समय ध्यान में रखने चाहिए-
करें रिचेक
अगर आप अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज वेकेशन प्लॉन कर रही हैं तो यह जरूरी है कि आप टाइमिंग को जरूर रिचेक करें। हो सकता है कि हर वीकेंड पर उनकी छुट्टी होती हो, लेकिन इस बार उन्हें किसी काम से ऑफिस जाना पड़ जाए तो ऐसे में आपका पूरा सरप्राइज खराब हो जाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप बातों-बातों में अपने पार्टनर से यह जानने का प्रयास करें कि उसे अपने ऑफिस की छुट्टी के दिन कोई दूसरा काम तो नहीं है। आप किसी बहाने से इस बात का पता लगा सकती हैं। जब यह कंफर्म हो जाए तो ही आप सरप्राइज प्लॉन करें।
इसे भी पढ़ें: भारत में मौजूद वो आइलैंड्स जहां जाने को तरसते हैं लोग
रखें छोटी ट्रिप
भले ही आप अपने पार्टनर के साथ बाहर जाने का प्लॉन कर रही हों, लेकिन आप कोशिश करें कि आप ट्रेवल ट्रिप को छोटा ही रखें। अगर आप एक्साइटमेंट में लम्बी ट्रिप प्लॉन करती हैं तो हो सकता है कि वह इतना समय ना निकाल पाएं और आपका सरप्राइज खराब हो जाए। इतना ही नहीं, लम्बी ट्रिप प्लॉन करने से आपका बजट भी बिगड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें:केरल के इन 4 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जरूर घूमने जाएं
डेस्टिनेशन प्लान
जब आपने अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज वेकेशन प्लॉन करने का मन बनाया है तो यह जरूरी है कि आप डेस्टिनेशन के बारे में भी तय कर लें। हालांकि इसे प्लॉन करते समय आप अपने पार्टनर की पसंद का भी ख्याल रखें। हो सकता है कि ऐसी कोई जगह हों, जहां पर आप और आपका पार्टनर लंबे समय से जाना चाहते हो। अगर आपका समय और बजट इस बात की इजाजत देता है तो आप उस जगह पर वेकेशन प्लॉन कर सकती हैं। अगर आपके लिए यह संभव नहीं है तो भी आप अपने आसपास किसी ऐसी जगह का चयन करें, जहां पर आप बतौर कपल्स कई एक्टिविटी कर सकें और इससे आप दोनों को ही साथ मिलकर काफी कुछ नया करने को मिलेगा।
छोटी-छोटी तैयारी
चूंकि आप सरप्राइज प्लॉन कर रही हैं और इसलिए आपके पार्टनर को इसके बारे में कुछ नहीं पता तो इसलिए आपके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप हर छोटी-छोटी बात पर नजर रखें। मसलन, टिकट कंफर्म करने से लेकर होटल बुकिंग व पैकिंग आदि हर एक बात का ध्यान दें। आपकी तरफ से कोई भी लूपहोल आपके पूरे ट्रिप को खराब कर सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों