ट्रैकिंग करना एक बेहद ही एडवेंचर्स आउटडोर एक्टिविटी है। अमूमन जब लोग कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग करते हैं तो कुछ बेहतरीन जगहों को देखने के साथ-साथ ट्रैकिंग करना भी काफी पसंद करते हैं। अमूमन लोग नाइट ट्रैकिंग करते हैं।
इसका अपना एक अलग ही मजा होता है। रात के समय जब आपको कड़ी धूप का सामना नहीं करना पड़ता है तो ऐसे में ट्रैकिंग करने का अपना आनंद होता है। इतना ही नहीं, रात के समय ट्रैकिंग करते हुए आप तारों व आकाशगंगा को निहार सकते हैं, आकाश में उल्का पिंड देख सकते हैं।
खासकर यदि आप शहर में रहने के आदी हैं, तो ऐसे में रात में ट्रैकिंग करने का अपना एक अलग ही अनुभव होता है। हालांकि, रात में ट्रैकिंग करते हुए आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना होता है, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं।
पहले से करें प्लॉनिंग
अगर आपने नाइट ट्रैकिंग करने का मन बनाया है तो ऐसे में आपको उसकी प्लॉनिंग पहले से करनी चाहिए। आपका ट्रैक कितना लंबा है और आपको कितना वॉक करना होगा।
अगर आपको स्टे करना है तो ऐसे में आप अपने रुकने की भी पूरी प्लॉनिंग कर लेनी चाहिए। जब आप सही तरह से प्लॉनिंग करते हैं तो ऐसे में नाइट ट्रैकिंग करना काफी आसान हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- चलती ट्रेन में पता करना है कौन सी सीट है खाली, फॉलो करें ये स्टेप्स
ना करें अकेले ट्रैकिंग
अगर आप रात में ट्रैकिंग करने का मन बना रही हैं तो कोशिश करें कि आप अकेले ट्रैकिंग करने की जगह ग्रुप में करें। अगर आप ग्रुप में ट्रैकिंग करते हैं तो इससे किसी भी आपात स्थिति में आपके मदद के लिए लोग होंगे।
साथ ही, अगर आप किसी सामान को कैरी करना भूल जाते हैं तो भी आपको परेशानी नहीं होगी, क्योंकि आपके साथ अन्य लोग होंगे। जिनसे आप वह सामान ले सकते हैं। इसलिए, कोशिश करें कि आप हाइकिंग क्लब से संपर्क करें और उनके साथ ट्रैकिंग की प्लॉनिंग करें।
इसे भी पढ़ें- हॉट एयर बैलून राइड से पहले जरूर फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स
लाइटिंग का रखें ध्यान
चूंकि आप रात के समय ट्रैकिंग कर रहे हैं तो ऐसे आपको लाइटिंग पर खास ध्यान देना चाहिए। आप अपने साथ हेडलैम्प रखने के अलावा लाइटर व अन्य लाइटिंग टूल्स को साथ में रखें। इससे आपको नाइट ट्रैकिंग के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।(ट्रेन की चेन खींचने पर सजा)
मौसम को करें चेक
दिन के समय ट्रैकिंग करने की जगह जब नाइट ट्रैकिंग की जाती है तो ऐसे में मौसम अपेक्षाकृत थोड़ा ठंडा ही होता है। लेकिन कुछ जगहों पर ठंड अधिक होती है। (भारतीय रेलवे में कितनी तरह की होती है सीट)
इसलिए, अगर आपने नाइट ट्रैकिंग का प्लॉन बनाया है तो यह बेहद जरूरी है कि आप पहले एक बार मौसम को चेक कर लें। अगर जरूरी हो तो ठंड को ध्यान में रखते हुए कपड़े पहनें या फिर उन्हें अपने बैग में रखें। जिससे आपको बाद में परेशानी ना हो।
अपने रूट की करें स्टडी
अगर आप पहली बार नाइट ट्रैकिंग कर रहे हैं तो कोशिश करें कि आप सिर्फ उसकी ट्रेल पर ट्रैकिंग करें, जिससे आप पहले से वाकिफ हो। हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप किसी भी नए रास्ते पर ट्रैकिंग करने से बचें।
अगर आप उस रास्ते को नहीं जानते हैं तो ऐसे में बेहतर होगा कि आप पहले अपने रास्ते के बारे में ऑनलाइन स्टडी कर लें। जब आप उस रास्ते से काफी हद तक वाकिफ होंगे तो इससे आपके लिए नाइट ट्रैकिंग करने में यकीनन मजा आएगा और घबराहट भी कम होगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों