Jammu Kashmir Travel: अब पानी के ऊपर चलेगी Uber Taxi, जम्मू कश्मीर में यहां उठाए लुत्फ

Jammu Kashmir Travel Tips: अगर आप भी जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का लुत्फ उठाने जा रहे हैं, तो आप पानी के ऊपर चलने वाली टैक्सी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
image

Jammu Kashmir Travel Guide: दिल्ली में दो दोस्त आसपास में बात करते हुए- 'यार उबर कैब बुक करते हैं और फिर लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार या सुंदर पार्क घूमने के लिए चलते हैं। दूसरा दोस्त ठीक है बुक कर भाई।

दिल्ली से मिलो दूर, अब आपसे यह बोला जाए कि जम्मू कश्मीर में दो दोस्त ऊपर कैब बुक करते हैं और उस कैब से पानी के ऊपर घूमने वाले हैं, तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है?

जी हां, धरती के स्वर्ग के नाम से प्रसिद्ध जम्मू कश्मीर में अब पर्यटक पानी के ऊपर उबर टैक्सी बुक करके घूमने का शानदार और यादगार लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए अधिक खर्च भी नहीं आएगा।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जम्मू कश्मीर की किस जगह आप उबर टैक्सी बुक करके पानी के ऊपर घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

श्रीनगर में शुरू हुई उबर टैक्सी

uber taxi for travelers in dal lake srinagar in hindi

अगर आप जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में घूमने जा रहे हैं, तो अब आप 'उबर शिकारा' का शानदार और मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं। जी हां, श्रीनगर की डल झील में उबर शिकारा टैक्सी का आनंद लिया जा सकता है।

खबरों के मुताबिक उबर ने कुछ दिन पहले ही डल झील के ऊपर चलने वाली टैक्सी की शुरुआत की है। कहा जा रहा है कि उबर कंपनी ने देश में अपनी तरह की यह पहली सेवा शुरू की है, जहां पर्यटक सस्ते में झील को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर की यह मनमोहक वैली बर्फबारी में सैलानियों की बन रही है पहली पसंद

पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव

देशी और विदेशी पर्यटक जब श्रीनगर घूमने के लिए जाते हैं, तो डल झील को एक्सप्लोर किए बिना वापस नहीं लौटते हैं, पर झील को एक्सप्लोर करने के लिए शिकारा यानी नाव बुक करना होता है जिसका चार्ज अधिक होता है। ऐसे में पर्यटक कम पैसे में झील को एक्सप्लोर कर सकें, इसके लिए टैक्सी की शुरुआत की गई है।

डल झील के ऊपर चलने वाली उबर शिकारा टैक्सी के बारे में कहा जा रहा है कि इसके आने से सैलानियों की संख्या बढ़ जाएगी और इससे स्थानीय लोगों को लाभ भी मिलेगा। इस पहल से पर्यटकों को एक नया और सजह अनुभव भी मिलेगा।

उबर शिकारा कितनी देर के लिए बुक कर सकते हैं

Uber Shikara in Srinagar

उबर के अनुसार यह कहा जा रहा है कि ऐप के माध्यम से उबर शिकारा की सवारी 1 घंटे के लिए बुक की जा सकती है। यह भी बताया गया है कि शिकारा के दौरान अधिकतम 4 लोग ही बैठ सकते हैं और झील की खूबसूरती निहार सकते हैं। उबर के मुताबिक उबर शिकारा को प्री-बुक भी किया जा सकता है। इसके लिए पर्यटक 15 दिन पहले भी बुक कर सकते हैं और सवारी कर सकते हैं।

उबर शिकारा टैक्सी कैसे बुक करें

uber taxi dal lake srinagar

उबर शिकारा टैक्सी बुक करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको उबर ऐप डाउनलोड करना होगा और अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको नई सर्विस के आइकन पर क्लिक करके बुक कर सकते हैं। (जैसे अन्य शहरों में उबर टैक्सी बुक कर सकते हैं।)

उबर शिकारा टैक्सी सर्विस बुक करते करते समय आप शिकारा घाट नंबर-16 को पिकअप पॉइंट और ड्रॉप पॉइंट सेलेक्ट कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि इस सुविधा का अनुभव सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ही उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Jammu And Kashmir Travel: जिंदगी गुलजार हो जाएगी, बस एक बार जम्मू कश्मीर के इन गांवों का दीदार कर लीजिए

डल झील के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें

डल झील में उबर टैक्सी का आनंद उठाने के बाद झील के आसपास में स्थित इन शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- मुगल गार्डन, वुलर झील, शालीमार बाग, निशात बाग और परी महल जैसी प्रसिद्ध जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@thegridin/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP