Flight Tips And Tricks: मानसून में फ्लाइट से घूमने निकल रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर

Travel Tips: अगर आप भी मानसून में फ्लाइट से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो यात्रा पर निकलने से पहले इन टिप्स और ट्रिक्स को ध्यान से पढ़ लीजिए। 

travel guides and tips during monsoon on flights

Travel Guides For Monsoon Flights: हवाई सफर करना लगभग हर किसी को पसंद होता है। जब भी किसी को जल्दी से पहुंचना होता है, तो वो हवाई सफर करना ही पसंद करते हैं।

हवाई सफर सिर्फ भारत की अन्य जगहों पर ही जाने से लिए नहीं, बल्कि विदेश में जाना तो हो हवाई सफर के द्वारा ही जाया जा सकता है। हालांकि, हवाई सफर में खर्च अधिक लगता है, लेकिन इंसान समय पर पहुंच जाता है।

यह सच है कि हवाई सफर काफी आरामदायक होता है, लेकिन मानसून में जब हवाई सफर के लिए निकलते हैं, तो कई बार हवाई सफर जानलेवा भी बन सकता है। इसलिए मानसून में हवाई सफर करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है।

अगर आप भी मानसून में हवाई सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो करके हवाई सफर को यादगार और सुरक्षित बना सकते हैं।

फ्लाइट डिले और कैंसिल होने का ध्यान रखें

know travel guides during monsoon on flights

मानसून के समय यह अक्सर देखा जाता है कि फ्लाइट डिले और कैंसिल होती रहती है। खासकर, जब तेज बारिश होती है, तो सबसे अधिक फ्लाइट डिले और कैंसिल होती है।

अगर आप फ्लाइट के लिए घर से निकल रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले ही एयरपोर्ट में कॉल करके मालूम कर सकते हैं कि आपकी फ्लाइट डिले या कैंसिल तो नहीं होने वाली है।

इसे भी पढ़ें:Airport New Rules: ये चीजें विमान में नहीं ले जा सकेंगे आप, ट्रैवल से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल

मौसम का हाल जरूर चेक करें

travel guides during monsoon on flights in india

अगर आप हवाई सफर पर निकलने वाले हैं, तो सबसे पहले मौसम की जानकारी रखना बहुत जरूरी है। हालांकि, हल्की बारिश में फ्लाइट उड़ान भर लेती है, लेकिन जब तेज बारिश होती है, तो खतरे का डर रहता है।

तेज बारिश में आकाश गरजने का डर या बादल फटने का डर बना रहता है। अगर आपको लगता है कि तेज बारिश की वजह से बादल फटने का डर है, तो भूलकर भी हवाई सफर पर नहीं जाना चाहिए।(मानसून ट्रेकिंग टिप्स)

एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें

about travel guides during monsoon on flights

अगर आपकी फ्लाइट डिले या कैंसिल नहीं है, तो फिर आपको एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचना चाहिए। अगर आप समय से पहले एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं, तो आराम से समय लेकर बोर्डिंग कर सकते हैं।(Emergency पासपोर्ट क्या है)

यह कई बार देखा जाता है कि कई लोग बारिश में फ्लाइट पकड़ने के लिए घर से निकलते हैं, लेकिन ट्रैफिक जाम होने की वजह से फ्लाइट छूट जाती है। इसलिए मानसून में फ्लाइट पकड़ने के लिए घर से कुछ समय पहले ही निकल जाए।

मानसून सेफ्टी टिप्स मालूम करें

अगर आपने हवाई सफर के लिए फ्लाइट में बोर्डिंग कर लिया है, तो फ्लाइट अटेंडेंट से मानसून सेफ्टी टिप्स पूछना कतई न भूलें। जी हां, आप फ्लाइट अटेंडेंट से यह पूछ सकते हैं कि तेज बारिश के दौरान क्या-क्या सेफ्टी अपनाना चाहिए।

इसके अलावा, फ्लाइट अटेंडेंट से आप यह भी पूछ सकते हैं कि बादल फटने या गरजते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा, अगर तेज बारिश की वजह से फ्लाइट पर तेज झटका लगता है, तो क्या करना चाहिए, जैसे सलवा भी पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Train Running Status: गूगल मैप्स पर भी ऐसे चेक कर सकते हैं लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस

इन टिप्स का भी ध्यान रखें

monsoon travel tips in hindi

  • किसी भी मौसम में हवाई सफर करने से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस करवाना बहुत जरूरी होता है।
  • मानसून में आप हमेशा डायरेक्ट फ्लाइट से भी सफर करें।
  • मानसून में हवाई सफर पर निकलने से पहले जरूरी दवा पैक करना न भूलें।
  • बच्चों और बूढों के साथ मानसून में सफर करने से बचना चाहिए।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP