मेट्रो कार्ड का रिचार्ज खत्म होने पर नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, इन 3 तरीकों से मिनटों में बुक कर लें टिकट

अब डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन रिचार्ज के ऑप्शन की वजह से मेट्रो में सफर करना आसान हो गया है। अगर आप रोज मेट्रो से सफर करते हैं, तो आपको ऑनलाइन टिकट प्राप्त करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में पता होना चाहिए।
image

मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी तब होती है, जब उनका मेट्रो कार्ड बैलेंस खत्म हो जाता है। खासतौर पर सुबह ऑफिस जाने की जल्दी में लोग रिचार्ज करवाने का समय नहीं निकाल पाते। ऐसे में, स्टेशन पर पहुंचते ही काउंटर के बाहर लंबी कतारें देखकर परेशान हो जाते हैं। टोकन लेने के लिए लाइन में लगना और फिर मेट्रो पकड़ने में उनका बहुत समय बर्बाद हो जाता है। इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए डीएमआरसी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा लाई है। लेकिन कई लोग हैं, जो मेट्रो के अलग-अलग टिकट बुकिंग सुविधा के बारे में नहीं जानते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन टिकट प्राप्त करने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

मेट्रो टिकट ऑनलाइन प्राप्त कैसे करें

top 3 easy ways to book delhi metro ticket online easily1

वॉट्सऐप से बुक करें दिल्ली मेट्रो की टिकट- इसमें आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सएप खोलना है। इसके बाद आप मोबाइल नंबर 96508-55800 पर Hi का मैसेज सेंड करें। यहां आपको भाषा का चयन करने का एक मैसेज आएगा। यह सभी चैट आप वॉट्सऐप पर ही कर पाएंगे। भाषा सिलेक्ट करने के बाद 'बाय टिकट' का ऑप्शन चुनें। इसके बाद आप जिस स्टेशन पर खड़े हैं और जिस स्टेशन पर आपको उतरना है, इस लोकेशन का नाम डालना है। नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा, आप UPI की मदद से पेमेंट कर पाएंगे। यह फोन में मेट्रो टिकट प्राप्त करने का आसान तरीका है।

दूसरा तरीका

top 3 easy ways to book delhi metro ticket online easily4

ऑनलाइन मेट्रो टिकट प्राप्त करने के लिए आप DMRC Momentum 2.0 ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट मिलेगा। यहां आपको क्यूआर टिकट प्राप्त करने के लिए पहले पेमेंट करनी होगी। उदाहरण के लिए आप मेट्रो स्टेशन के काउंटर पर जाकर कार्ड खरीदते हैं और पेमेंट करते हैं। लेकिन यहां आपको कार्ड नहीं लेना होगा, यह कार्ड आपके फोन में ही रहेगा। आपको बस पेमेंट करनी है और रोज यात्रा करनी है। आप इसमें 50 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको बैलेंस भी दिखाई देता रहेगा। रोज आपको फोन में मिले क्यूआर टिकट को मेट्रो एंट्री स्कैन पर लगाना है और गेट खुल जाएगा। इस तरह कार्ड खोने का झंझट खत्म और लाइन में लगकर रिचार्ज करने का झंझट भी खत्म

तीसरा तरीका

top 3 easy ways to book delhi metro ticket online easily22

आप कार्ड ऑनलाइन यूपीआई ऐप की मदद से भी रिचार्ज कर सकते हैं। इसलिए आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। आपको बस यूपीआई एप में मेट्रो ऑप्शन सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने कार्ड पर लिखे नंबर को डायल करें और अपनी पसंद के अनुसार पेमेंट कर लें। आप 100 से 1000 रुपये तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik,dmrc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP