बरसात के मौसम में पिकनिक का मजा दोगुना करने के लिए बैग में रखें ये जरूरी सामान

अगर आप इस मानसून में कहीं पिकनिक पर जा रही हैं, तो इसके लिए अपने बैग कुछ जरूरी चीजें अवश्य कैरी करें, क्योंकि सही तैयारी के साथ आप पिकनिक का मजा ले सकते हैं। 

packing for rainy picnic

बारिश के मौसम में पिकनिक पर जाना एक मजेदार अहसास होता है। वहीं, अगर आप सही तैयारी के साथ नहीं जाते हैं, तो यह मजा किरकिरा भी कर सकता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी पिकनिक यादगार और खूब मौज-मस्ती वाली हो, तो अपने बैग में कुछ जरूरी सामान जरूर रखें। अगर आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन है, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बरसात के समय पिकनिक पर जाने के लिए बैग में क्या-क्या चीजें रखना जरूरी होता है।

एक्स्ट्रा कपड़े जरूर रखें

rainy picnic essentials

अगर आप बारिश के मौसम में कहीं पिकनिक के लिए बच्चों के साथ जाने की प्लान कर रही हैं, तो आपको अपने साथ बैग में बच्चों के एक-एक एक्स्ट्रा कम से कम जरूर रखने चाहिए। इससे अगर बच्चे भींग भी गए, तो आपके पास उनके कपड़े बदलने का एक विकल्प रहेगा और बच्चों की सेहत भी अच्छी रहेगी।

पिकनिक मैट या प्लास्टिक शीट करें कैरी

जाहिर सी बात है आप पिकनिक पर जा रहे हैं, तो कहीं पार्क में बैठेंगे भी, लेकिन बारिश के मौसम में अक्सर पार्क की जमीन गिली होती है। अगर डायरेक्ट गिली घास पर बैठ जाएंगे तो सारे कपड़े खराब हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बैग में एक वाटरप्रूफ पिकनिक मैट या प्लास्टिक शीट जरूर रखें।

रेनकोट और छाता

rainy picnic preparation

बारिश का मौसम जितना ज्यादा एक्साइटिंग लगता है, उतना ही यह सेहत के लिए खतरनाक भी होता है। कई बार बारिश में भीगने से जुकाम आदि की शिकायत देखी जाती है। ऐसे में, बारिश के पानी से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने बैग में रेनकोट और छाता जरूर कैरी करें। यदि पिकनिक के दौरान कहीं बारिश होने लगे तो आप खुद को और बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-मानसून में रेनकोट नहीं होगा कभी भी खराब, ऐसे रखें ध्यान

प्लास्टिक के छोटे-छोटे कैरी बैग

अगर आप बारिश के मौसम में अपनी फैमिली और बच्चों के साथ कहीं पिकनिक पर जा रहे हैं, तो अपने बैग में प्लास्टिक के छोटे-छोटे कैरी बैग्स जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इसमें मोबाइल रखा जा सके। इसके साथ ही, कोशिश करें कि आप अपने साथ वाटरप्रूफ बैग ही ले जाएं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक छोटे-मोटे गैजेट्स को आप आराम से कैरी सकते हैं। बारिश के दौरान आपके बैग में पानी नहीं जाएगा और न ही अंदर रखे सामान खराब होंगे।

इसे भी पढ़ें-प्लास्टिक के बैग्स या थैलियों को इस तरह करें Reuse!

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP