Monsoon Tips: इन आसान ट्रिक्स से झटपट सुखाएं भीगे हुए छतरी और रेनकोट

बारिश का महीना शुरू हो गया है ऐसे में छतरी और रेनकोट की जरूरत तो सभी को पड़ने वाली है। रेनकोट और छतरी का उपयोग तो लगभग सभी करते हैं। ऐसे में गीले रेनकोट और छतरी को सुखाने के लिए इन टिप्स को अपनाएं।

 
rain coat drying tips

बारिश के दिन आ चुके हैं ऐसे में जब सभी कोई छतरी और रेनकोट का उपयोग कर रहे हैं, तो सभी को एक कॉमन समस्या आ रही है और वह है गीले रेनकोट और छतरी को सुखाने की। बारिश के दिनों में यह बेहद आम समस्या है जिसमें सभी कोई ये चाहते हैं कि उनका रेनकोट और छतरी जल्दी सुख जाए ताकि हर जगह फैला-फैला न लगे। ऐसे में आपको बतादें कि आप भी अपनी छतरी और रेनकोट को जल्दी सुखाने की ट्रिक ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में हमने आपके साथ छतरी और रेनकोट जल्दी सुखाने की टिप्स बताए हैं।

ड्रायर या हैंड फैन का उपयोग करें

how to take care of raincoat

आप सभी के पास हेयर ड्रायर और हैंड फैन तो होगा ही, आप इसका इस्तेमाल कर रेनकोट और छतरी को सुखा सकते हैं। ड्रायर तो सभी लड़कियों के मेकअप एक्सेसरीज में होता है। ऐसे में इसका उपयोग रेनकोट और छतरी को सुखाने के लिए करें, ध्यान रखें कि ड्रायर का हिट और टेंपरेचर कम रहे ताकी प्लास्टिक से बने ये रेनकोट जले नहीं।

माइक्रोफाइबर कपड़े

how to clean rubber raincoat

माइक्रोफाइबर कपड़े से भी आप रेनकोट और छतरी के पानी को पोंछकर सुखा सकते हैं। इसके लिए पहले छतरी को खोलकर रखें और रेनकोट को हैंगर में टांग लें। अब इसे अच्छे से झटका लें और माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें माइक्रोफाइबर कपड़े से छतरी और रेनकोट के पानी जल्दी सूखेंगे।

टिशू या टॉवल से पोंछे

Monsoon Tips

यदि आपके पास माइक्रोफाइबर कपड़े नहीं हैं और आप घर से बाहर हैं, तो इस सिचुएशन में आप टिशू और टॉवल से पोंछ लें। कपड़े और टिशू की मदद से जल्दी पानी सूख जाएंगे।

धूप दिखाएं या हैंगर में टांग कर रखें

how to dry a wet umbrella

यदि बारिश के बाद धूप निकला हो तो आप रेनकोट और छतरी को सूखाएं। यदि धूप न हो तो बाथरूम में इन्हें अच्छे से झटकाकर इसके पानी झाड़ लें और इसे पंखे में सूखा लें। पंखे की हवा से भी आपका छतरी और रेनकोट जल्दी सूख जाएगा।

इन आसान टिप्स की मदद से आप अपने गीले रेनकोट और छतरी को फटाफट सुखा सकते हैं। गीले रेनकोट और छतरी जब नहीं सुखते हैं, तो नमी के कारण इससे गंदी बदबू (बाथरूम को खुशबूदार बनाने के तरीके) आने लगती है। इसलिए छतरी और रेनकोट के बारिश में गीले होने के बाद सुखाना जरूरी है। साथ ही रेनकोट और छतरी ज्यादा देर तक गीले रहते हैं तो ये जल्दी खराब भी हो सकते हैं।

ये रही वो टिप्स जिसकी मदद से आप फटाफट रेनकोट और छतरी को सुखा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP