herzindagi
couple holiday planning tips

कपल हॉलिडे प्लॉन करते समय इन पांच टिप्स को जरूर करें फॉलो

<span style="background-color: transparent; font-family: Mangal; white-space: pre-wrap;">अगर आप अपने पार्टनर के साथ हॉलिडे पर खूब एन्जॉय करना चाहती हैं तो आपको कपल हॉलिडे प्लॉन करते समय कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करना चाहिए।</span>
Editorial
Updated:- 2023-06-09, 12:00 IST

पार्टनर के साथ समय बिताना हर किसी को अच्छा लगता है। इसलिए, अक्सर कपल एक साथ घूमने जाने का विचार करते हैं, ताकि वे अपने हॉलिडे को पूरी तरह से एन्जॉय कर सकें। लेकिन कई बार सफर कपल्स के लिए Suffer भी बन जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे अपने हॉलिडे को सही तरह से प्लॉन नहीं करते हैं। ऐसे में उन्हें छुट्टियों में सिर्फ और सिर्फ तनाव ही होता है। इतना ही नहीं, हॉलिडे में आने वाली दिक्कतों के कारण उनके बीच भी झगड़े होने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने हॉलिडे की प्लानिंग पहले से ही कर लें। कपल हॉलिडे प्लॉन करते समय कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको बेहतर तरीके से कपल हॉलिडे प्लॉन करने में मदद करेंगे-

ऑफिस की छुट्टियों पर दें ध्यान

tips to follow while planning for couple holiday

अगर आपने अपने पार्टनर के साथ हॉलिडे पर जाने का मन बनाया है तो सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए कि आप दोनों को एक ही समय पर ऑफिस से छुट्टी कब मिल सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप सरप्राइज हॉलिडे प्लॉन करने की जगह पहले अपने पार्टनर से बात करें। इससे आप मिलकर ऐसे समय बाहर घूमने जा पाएंगे, जब आप दोनों को ही ऑफिस या काम की कोई टेंशन नहीं होगी।

जगह का चयन

भारत और भारत से बाहर ऐसी कई जगहें हैं, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ काफी एन्जॉय कर सकते हैं। लेकिन फिर भी हर प्लेस हर किसी को पसंद नहीं आता है। इसलिए, जब भी आप हॉलिडे प्लॉन करते हैं तो जगह का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। आप किसी ऐसी जगह पर जाएं, जहां पर आप दोनों की ही पसंद का कुछ ना कुछ हो। मसलन, अगर आपको एडवेंचर्स एक्टिविटी करना अच्छा लगता है और आपके पार्टनर को समुद्र के किनारे आराम करना। तो जगह ऐसी होनी चाहिए, जिसमें ये दोनों ही चीजें आप कर सकते हों।

करें पूरी रिचर्स

couple holidays

एक बार जगह का सलेक्शन करने के बाद उस हॉलिडे प्लेस से जुड़ी पूरी रिसर्च आपको कर लेनी चाहिए। मसलन, उस जगह का मौसम कैसा है और आप वहां पर कहां-कहां घूम सकते हैं। इसके अलावा, आप जिस जगह रूकने वाले हैं, वह सिटी के सेंटर से कितनी दूर है। इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है ताकि बाद में आपको एक जगह से दूसरी जगह जाने में ही काफी सारा समय बर्बाद ना करना पड़ें। (पार्टनर के साथ नहीं बन पा रहा ट्रिप तो अजमाएं ये 7 टिप्स)

यह भी पढ़ें: उम्रदराज माता-पिता के साथ धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

कर लें ऑनलाइन बुकिंग

couple holiday plan

अगर आप अपने पार्टनर के साथ हॉलिडे को तनावपूर्ण नहीं बनाना चाहती हैं तो ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप सारी चीजों की बुकिंग पहले ऑनलाइन ही कर लें। मसलन, अपनी फ्लाइट से लेकर होटल को पहले से ही बुक कर लें। इतना ही नहीं, जब आप बुकिंग करें तो उसके ऑनलाइन रिव्यू व रिटर्न पॉलिसी के बारे में भी जान लें। जब आपने पहले से ही सारी तैयारी कर ली होगी तो हॉलिडे प्लेस पर आप बिना किसी परेशानी के आराम से टाइम स्पेंड कर पाएंगी।

यह भी पढ़ें: जून में 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, ऐसे बनाएं प्लान

पार्टनर की लें मदद

जब कहीं बाहर घूमने जाना होता है तो पहले बहुत सी तैयारी करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर की मदद लेती हैं तो इससे ट्रेवलिंग करना काफी आसान हो जाता है। बेहतर होगा कि आप सारा भार अपने ऊपर न लें। अपने पार्टनर से कहें कि हॉलिडे प्लॉनिंग में वह भी आपकी मदद करवाए। मसलन, होटल से जुड़ी रिसर्च आप कर सकती हैं, वहीं हॉलिडे प्लेस पर घूमने की जगहों के बारे में रिसर्च वह कर सकते हैं। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।   

 

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।