Bhutan Travel Tips: घूमने-फिरने का शौक लगभग हर किसी को होता है। जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है, वो देश और विदेश तक घूमने के लिए निकल जाते हैं।
लगभग हर व्यक्ति का सपना होता है कि अपनी लाइफ में कम से कम एक बार विदेश की यात्रा जरूर करें, लेकिन कई बार अधिक खर्च होने की डर से सपना अधूरा ही रह जाता है।
भारत का पड़ोसी देश भूटान एक ऐसा देश है, जो विदेश भी है और यहां घूमने के लिए अधिक पैसे भी नहीं लगते हैं। इसलिए कई लोग भूटान की हसीन वादियों में घूमने के लिए प्लान बनाते रहते हैं।
अगर आप भी आने वाले दिनों में भूटान घूमने का प्लान प्लान बना रहे हैं, तो फिर इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रैवल ट्रिप बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके भूटान की ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।
वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है
अगर आप पहली बार बार भूटान का जाने का प्लान बना रहे हैं और आप यह सोच रहे हैं कि भूटान जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है, तो आपको बता दें कि यहां जाने के लिए कोई वीजा नहीं लगता है।
जी हां, भूटान एक ऐसा देश है, जहां आप बिना वीजा के घूम सकते हैं। यह देश भारतीयों के लिए वूजा फ्री देश है। हालांकि, यह कहा जाता है कि भूटान में प्रवेश करने से पहले आपको भूटानी अधिकारी को सूचित करना होगा। नेपाल के बाद यह एक ऐसा पड़ोसी देश है, जहां आप वीजा फ्री घूम सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:अब इंडियन टूरिस्ट एफिल टावर देखने के लिए UPI Payment से ही बुक कर सकते हैं टिकट
इन डॉक्यूमेंट्स को साथ में लेकर ट्रैवल करें
ऐसा नहीं है कि अगर भूटान में वीजा फ्री घूम सकते हैं, तो कोई डॉक्यूमेंट्स में कैरी नहीं करना है। कई जानकर लोगों का मानना है कि अगर कोई भूटान घूमने जाता है, तो उसको अपने साथ पासपोर्ट जरूर कैरी चाहिए।
भूटान ट्रिप पर जाने से पहले पासपोर्ट के अलावा वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड जी पहचान पत्र साथ में कैरी जरूर करना चाहीए। चुकी आप दूसरे देश में और पूरे देश का भ्रमण करने वाले हैं, तो इन डॉक्यूमेंट्स के बिना भूटान जाने की गलती न करें। इनका आप फोटो कॉपी भी अपने साथ कैरी कर सकते हैं।(सुरक्षित Skydiving के लिए फॉलो करें ये टिप्स)
सड़क के माध्यम से भूटान घूमने जाएं
भूटान में हवाई सफर के माध्यम से पहुंचना आसान नहीं होता है, क्योंकि हवाई जहाज यहां की घाटियों को छूकर निकलते हैं। जब हवाई जहाज पहाड़ियों से होकर निकलते हैं, तो कई लोगों की जान तक अटक जाती है। इसलिए कई लोग भूटान में मौजूद कई एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाता है।
अगर आप पहली बार भूटान एक्सप्लोर करने जा रहे हैं, तो सड़क के माध्यम से जा सकते हैं। इसमें कोई भी खतरा नहीं रहता है। आपको बता दें कि गुवाहाटी और सिलीगुड़ी से भूटान की सड़क यात्रा में करीब 12 घंटे लगते हैं। भारतीय पर्यटक फुएंत्शोलिंग बॉर्डर से भूटान में घूमने के लिए सबसे अधिक पहुंचते हैं।
धार्मिक आस्था को लेकर सचेत रहें
भूटान एक शांतिप्रिय देश है। यहां के स्थानीय लोग भगवान बुद्ध को बहुत मानते हैं। भूटान के लगभग हर कस्बे, गांव और शहर में आपको बुद्ध जी का मठ दिख जाएगा।
ऐसे में अगर आप पहली बार भूटान घूमने जा रहे हैं, तो फिर भूटानी धार्मिक आस्था के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। अगर आप उनके धार्मिक आस्था में मजाक करते हैं, तो फिर आप मुसीबत में फंस सकते हैं। यात्रा के दौरान आप जिस भी बौद्ध मठ में घूमने जाए वहां नियम-कानून जरूर फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें:Andaman and Nicobar: अंडमान एंड निकोबार ट्रिप को बनाना है यादगार तो इन गलतियों को करने से जरूर बचें
इन टिप्स का भी ध्यान रखें
- भूटान में आपको खाने-पीने की अधिक दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि भूटान की कई जगहों पर भूटानी भोजन से लेकर भारतीय भोजन भी आसानी से मिल जाते हैं।
- कहा जाता है कि भूटान में ऐसी कई ट्रेवल कंपनियां हैं घूमने के लिए बाइक की सुविधा भी देती हैं।
- भूटान के प्रवेश करते ही आप भारतीय पैसे को भूटानी पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं।
- भूटान में आप आराम से अकेले भी घूम सकते हैं।(दिव्यांग यात्रियों को फ्लाइट में मिलती हैं ये सुविधाएं)
- आपको बता दें कि भूटान जाने का बेस्ट समय अप्रैल से जुलाई और सितंबर से नवंबर के बीच माना जाता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों