herzindagi
can book ticket to eiffel tower through upi

अब इंडियन टूरिस्ट एफिल टावर देखने के लिए UPI Payment से ही बुक कर सकते हैं टिकट

एफिल टावर देखने के लिए UPI Payment से टिकट बुक करने की सुविधा एनपीसीआई और फ्रांस की ई-कॉमर्स और भुगतान कंपनी लायरा के बीच साझेदारी के माध्यम से शुरू की गई है।
Editorial
Updated:- 2024-02-06, 11:56 IST

अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब भारतीय पर्यटक UPI Payment यूपीआई पेमेंट के जरिए पेरिस के एफिल टावर के टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही फ्रांस में कई और भुगतान  यूपीआई पेमेंट के जरिए के शुरू किया जा सकता है। यह सुविधा 02 फरवरी, 2024 से शुरू की जाने की घोषणा की गई है।

एनपीसीआई के मुताबिक क्या है नियम

यह सुविधा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI, एनपीसीआई) और फ्रांस की ई-कॉमर्स और भुगतान कंपनी लायरा के बीच साझेदारी के माध्यम से शुरू की गई है। एनपीसीआई ने कहा है की उसकी शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट (एनआईपीएल) के तहत फ्रांस में यूपीआई पेमेंट स्वीकार करने को कहा है। इसकी शुरुआत इंडियन टूरिस्ट एफिल टावर देखने के लिए कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Delhi Metro Whatsapp Ticket: दिल्ली मेट्रो यात्री Whatsapp से ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट

असल में फ्रांस की राजधानी पेरिस में इंडियन एंबेसी की ओर से साल 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह के दौरान एनपीसीआई ने इसकी घोषणा की। इस सुविधा का भारतीय पर्यटकों के लिए इसलिए खास माना जा रहा है, क्योंकि एनआईपीएल प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पेरिस के एफिल टावर घुमने जाने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों में भारतीयों का स्थान दूसरे नंबर पर हैं। 

Can you buy Eiffel Tower tickets in advance

यह सुविधा पर्यटन की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने के महत्व को मजबूत करता है। फ्रांस में प्रमुख तत्काल भुगतान प्रणाली को एकीकृत करने का समझौता पिछले साल जुलाई में स्थापित किया गया था, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी राजकीय यात्रा के दौरान यह खास घोषणा की थी।

एनआईपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितेश शुक्ला ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसी साझेदारी स्थापित करना और उपभोक्ताओं को सुविधाजनक तथा सुरक्षित सीमा पार भुगतान समाधान देने में सहयोग करना है।

UPI उपयोगकर्ता के लिए प्रभावशाली आधार हो सकता है

एनआईपीएल के नए आंकड़ों के अनुसार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक व्यापक उपयोगकर्ता का आधार हो सकता है, जहां केवल भारत में 380 मिलियन (38 करोड़) से ज्यादा उपयोगकर्ता है। अकेले पिछले महीने में, इस मजबूत तरीके से अपनाए गए भुगतान प्लेटफॉर्म के माध्यम से 12.2 बिलियन (1220 करोड़) लेनदेन की सुविधा प्रदान की गई थी।

Can you buy Eiffel Tower tickets in advance ()

यूपीआई पेमेंट के माध्यम से एफिल टावर के टिकट बुक करने के लिए, भारतीय पर्यटकों को इन चरणों का पालन करना होगा:

  • एफिल टावर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • "टिकट खरीदें" बटन पर क्लिक करें।
  • "यूपीआई" भुगतान विकल्प चुनें।
  • अपना यूपीआई आईडी दर्ज करें।
  • पे" बटन पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में रोज करती हैं सफर तो वॉट्सएप से ऐसे करें टिकट बुक

भुगतान सफल होने के बाद, पर्यटकों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर एक टिकट भेजा जाएगा। यात्री एफिल टावर के अलावा होटल्स और ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

What is UPI  pay, Can you go up the Eiffel Tower without booking

यूपीआई पेमेंट के माध्यम से एफिल टावर के टिकट बुक करने के कई फायदे हैं। इनमें शामिल हैं:

  • यह एक सुविधाजनक और बिना किसी परेशानी के टिकट बुक किया जा सकता है।
  • यात्रियों के लिए यह एक सुरक्षित भुगतान विधि साबित हो सकती है।
  • यह भारतीय पर्यटकों के लिए लागत प्रभावी हो सकता है, क्योंकि उन्हें लेनदेन शुल्क का भुगतान करने की दूसरे माध्यमों का सहारा लेनी नहीं है।

यूपीआई पेमेंट के माध्यम से एफिल टावर के टिकट बुक करने की सुविधा का भारतीय पर्यटकों ने स्वागत किया है। यह सुविधा भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को मजबूत करने में भी मदद करेगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।