First Cruise Tips: पहली बार क्रूज ट्रिप पर जा रहे हैं, तो इन ट्रैवल ट्रिप को आप भी न करें इग्नोर

Cruise tips and tricks: अगर आप भी अपनी पहली क्रूज ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं, तो ये ट्रैवल टिप्स आपके बेहद काम आने वाले हैं। 

 

things to know before your first cruise trip in india

Cruise tips and hacks in hindi: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। समय-समय पर घूमना भी बहुत जरूरी होता है, क्योंकि घूमने से मंद फ्रेश रहता है और काम में अधिक मन लगता है।

घूमने की बात होती है, तो कई लोग पहाड़ या फिर रेगिस्तान के बीच पहुंच जाते हैं, लेकिन कुछ दिनों से क्रूज ट्रिप भी भारतीय लोगों के बीच कभी फेमस हो चुका है। भारतीय लोगों के लिए क्रूज ट्रिप काफी एडवेंचर्स लगता है।

अगर आप भी पहली बार क्रूज ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप क्रूज ट्रिप को जीवन भर के यादगार बना सकते हैं।

खुद को करें तैयार

things to know before your cruise trip

क्रूज ट्रिप पर जाने से पहले खुद को तैयार करना बहुत जरूरी होता है। ऐसा नहीं कि सुबह उठे और क्रूज ट्रिप का प्लान बना लीजिए। पहाड़ों में या रेगिस्तान में घूमना हो तो एक दिन पहले भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं, लेकिन क्रूज ट्रिप पर जाने से पहले खुद को तैयार करना बहुत जरूरी होता है।

यह अक्सर देखा जाता है कि कई लोगों को पहाड़ या रेगिस्तान के डर नहीं लगता है, लेकिन जब पानी में नाव की सवारी करते हैं, तो बहुत डरते हैं। ऐसे में अगर आप भी हजार फीट गहरे पानी के बीच में और जाने से डरते हैं, तो फिर आपको क्रूज ट्रिप का प्लान नहीं करना चाहिए। अगर आप पानी से नहीं डरते हैं, तो फिर ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:UAE जाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो कुछ खास बातों को पहले जान लें

क्रूज ट्रिप की डिटेल्स चेक करें

cruise tips for beginners

वैसे तो क्रूज ट्रिप का पैकेज लेते समय सारी जानकारी मिल मिल जाती है यह फोन करके बना दिया जाता है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी चीजें मिस हो जाती हैं और बाद में परेशानी होने लगती है।

जैसे-खाने-पीने का चार्ज अलग से से तो नहीं? क्रूज में कुछ एडवेंचर गेम्स खेलने के लिए अलग से चार्ज तो नहीं? क्रूज के अंदर हो रहे म्यूजिक प्रोग्राम को देखने के लिए कोई चार्ज तो नहीं? क्रूज का रूट क्या है? जैसी कई चीजों के बारे में पहले ही मालूम कर लीजिए।

रूट की जानकारी अपने पास रखें

cruise tips and hacks

जिस तरह से ट्रेन में यात्रा करने से पहले रूट की जानकारी आप अपने पास रखते हैं यह सफर के दौरान रूट देखते रहते हैं, ठीक उसी तरह आपको क्रूज के रूट की जानकारी रखनी चाहिए।(पहाड़ों में होटल बुक करने के टिप्स)

अगर आप क्रूज का रूट सही नहीं लगता है, तो फिर आप ट्रिप को ड्रॉप कर सकते हैं। यह कई बार देखा जाता है कि क्रूज उन दुर्गम स्थलों से होता हुआ गुजरता, जिन्हें देखकर लोगों की सांसे तक अटक जाती है। अगर रूट सही तो फिर आप मजेदार तरीके से ट्रिप का लुत्फ उठा सकते हैं।

मौसम की जानकारी रखें

know cruise tips and hacks

हम और आप जब भी पहाड़ों में घूमने जाते हैं, तो ये जरूर चेक करते हैं कि उन दिन बारिश तो नहीं होने वाली है। इसी तरह जब कोई रेगिस्तान में घूमने के लिए जाता है, तो रेगिस्तानी तूफान को जरूर चेक करता है।

अगर आप भी क्रूज ट्रिप का बेहतरीन लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको मौसम की जानकारी जरूर होनी चाहिए। खासकर देश के बाहर जा रहे हैं, तो फिर आपको आगामी मौसम में बारे में मालूम होना चाहिए। अगर मौसम अनुकूल न हो, तो फिर आपको ट्रिप पर जाने से बचना चाहिए, क्योंकि कई बात तेज बारिश के चलते क्रूज पानी में फंस जाते हैं।(ट्रैवल प्लान को ईको-फ्रेंडली बनाने के तरीके)

बच्चों का विशेष ध्यान रखें

first cruise tips

ऐसे कई लोग होते हैं, जो परिवार के साथ क्रूज पर जाना बेहद ही पसंद करते हैं। क्रूज ट्रिप पर जाने को लेकर घर के बच्चे कुछ अधिक ही उत्साहित रहते हैं। ऐसे में अगर आप बच्चों के साथ क्रूज पर जा रहे हैं, तो फिर उनकों लेकर आपको कुछ अधिक सजग रहने की जरूरत है। क्रूज ट्रिप में आप उन्हें अकेले कही भी जाने से लिए जा छोड़े।

इसे भी पढ़ें:अब इंडियन टूरिस्ट एफिल टावर देखने के लिए UPI Payment से ही बुक कर सकते हैं टिकट


इन टिप्स का भी रखें ध्यान

first cruise trip tips

  • जरूरत के हिसाब से ही ट्रिप के लिए कपड़े पैक करें। आप मौसम के अनुसार भी कपड़े पैक कर सकते हैं।
  • ट्रिप पर जाने से पहले अपने पास कुछ जरूरी दवाइयों को पैक कर लें। जैसे-सर्दी, जुकाम, खांसी आय बुखार को गोलियां।
  • क्रूज के किनारे-किनारे बैठने या फोटोग्राफी करने की गलती न करें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP