विदेश यात्रा के दौरान पासपोर्ट खो जाना या चोरी होना एक बड़ी परेशानी हो सकती है। घबराएं नहीं, यहां कुछ जरूरी जानकारी दिए गए हैं, जिनका पालन आपको करना चाहिए। टेलीविजन एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह एक ऐसा मामला है जो कई पर्यटकों के साथ हो सकता है। दिव्यांका की इटली में घूमते समय चोरों ने उनके पासपोर्ट और दस लाख रुपये को चुरा लिया। विदेश यात्रा के दौरान पासपोर्ट चोरी या खो जाना एक बड़ी परेशानी हो सकती है।
सबसे पहले पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करें
सबसे पहले, स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाएं और पासपोर्ट खोने या चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करें। रिपोर्ट में, पासपोर्ट नंबर, जारी करने की तारीख, और अपनी यात्रा की जानकारी दर्ज करें। पुलिस से रिपोर्ट की एक फोटो कॉपी जरूर लें। यह आपके दस्तावेजों का प्रमाण होगा।
अपने दूतावास से कांटेक्ट करें
जितनी जल्दी हो सके, अपने देश के दूतावास या वाणिज्य दूतावास से संपर्क करें। वे आपको आपातकालीन यात्रा दस्तावेज (ETD) प्राप्त करने में मदद करेंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपने देश वापस लौटने के लिए कर सकते हैं। ETD के लिए आवेदन करने के लिए आपको पासपोर्ट खोने या चोरी होने की पुलिस रिपोर्ट, पासपोर्ट की फोटोकॉपी, और पहचान का प्रमाण देना होगा। दूतावास या वाणिज्य दूतावास आपको यात्रा करने के लिए पैसा भी मांग सकता है। यहां, आप इमरजेंसी सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।
अगर आपका पासपोर्ट भारत में खो जाता है, तो आपको ये कदम उठाने चाहिए
सबसे पहले, यह तय करें कि पासपोर्ट वाकई में खो गया है। तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन और पासपोर्ट कार्यालय या विदेश में भारतीय मिशन को सूचित करें। अगर जरूरत हो, तो आप पासपोर्ट के फिर से जारी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन, जो भी आपके लिए सबसे जरूरी हो, आवेदन कर सकते हैं।
भारत में, आप पासपोर्ट सेवा वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरें, जरूरी दस्तावेज जमा करें, और बायोमेट्रिक डेटा कलेक्शन और दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें। जरूरी दस्तावेजों में घर के पते का प्रमाण पत्र (Address Proof), आधार कार्ड, और जन्म प्रमाण पत्र शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: अगर खो गया है आपका पासपोर्ट तो तुरंत करें ये काम
आवेदन करने के बाद, पूरी प्रक्रिया शुरू से अंत तक 15 दिन तक लग सकती है। हालांकि, तत्काल मोड के जरिए आवेदन करने पर, आप इस प्रक्रिया को 7-10 दिनों के भीतर पूरा कर सकते हैं। सटीक समय कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि पुलिस सत्यापन से पहले या बाद की जरूरत। अगर आप देश से बाहर हैं, तो अपना नया पासपोर्ट जारी होने तक वहीं रहने की व्यवस्था करें। आपातकालीन प्रमाणपत्र के लिए संबंधित दूतावास भी जा सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरव्यू भी देना पड़ सकता है।
जरूरी दस्तावेज तैयार रखें
- पुलिस रिपोर्ट की फोटो कॉपी
- पासपोर्ट की फोटोकॉपी
- अन्य आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- यात्रा टिकट की फोटो कॉपी
यात्रा से पहले भारतीय नागरिक विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर कांसुलर रजिस्ट्री करा सकते हैं। इससे इमरजेंसी सिचुएशन में दूतावास या वाणिज्य दूतावास से संपर्क आसान हो जाता है। अगर आपके पास विदेश यात्रा बीमा है, तो बीमा कंपनी से संपर्क करें और पासपोर्ट चोरी की घटना की रिपोर्ट करें। बीमा कंपनी से भी कुछ सहायता मिल सकती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों