कम बजट में ज्‍यादा मस्‍ती करनी हैं तो सितंबर में जाएं लद्दाख

सिंतबर के महीने में लद्दाख घूमने का अपना एक अलग ही मजा होता है। आइए हम आपको बताते हैं कि सितंबर में लद्दाख घूमने के क्‍या फायदे हैं। 

September is a best month for travel ladakh in low budget

लद्दाख, भारत की जब सबसे खूबसूरत जगह के जब नाम गिने जाते हैं तो उसमें एक नाम लद्दाख का भी आता है। भारत में सबसे उंचाई पर मौजूद यह जगह स्‍वर्ग से कम नहीं है। सर्द मौसम, बर्फ से ढके पहाड़, सुंदर झीलें और शांत वातावरण। यही है लद्दाख की पहचान। लद्दाख जाने के लिए पूरे साल जाया जा सकता है मगर, यहां सैलानियों की भीड़ हमेशा रहती है। भीड़ मं लद्दाख की खूबसूरती को निहारा तो जा सकता है मगर आपको शांति, आराम और कम पैसों में लद्दाख घूमना है तो यहां आप सितंबर के महीने में आएं। सिंतबर के महीने में लद्दाख घूमने का अपना एक अलग ही मजा होता है। आइए हम आपको बताते हैं कि सितंबर में लद्दाख घूमने के क्‍या फायदे हैं।

September is a best month for travel ladakh in low budget

कम होती है भीड़

सितंबर के समय लद्दाख घूमने वालों की भीड़ खत्‍म हो जाती है क्‍योंकि इस वक्‍त लद्दाख में ठंड शुरू हो जाती है। लोग ठंड के डर से लद्दाख नहीं आते। मगर बेस्‍ट बात यह है कि सितंबर में भी लद्दाख में रहने के लिए अच्‍छी व्‍यवस्‍था होती हैं और गाडि़यां भी उपलब्‍ध होती हैं इसलिए इस वक्‍त भी लद्दाख आने में कोई प्रॉब्‍लम नहीं होती है। इसके अलावा यहां पर कुछ प्‍वॉइंट्स ऐसे हैं जहां पर भीड़ कम होने पर ही घूमने में ज्‍यादा मजा आता है। इनमें पेन्‍गॉन्‍ग झील के पास शांति से बैठने सबसे ज्‍यादा अच्‍छा लगता है।

होटल मिल जाएंगे सस्‍ते

सितंबर में बहुत कम सैलानी लद्दाख घूमने आते हैं। ठंड बढ़ने की वजह से ज्‍यादातर सैलानी कश्‍मीर में जाकर ही रुक जाते हैं। मगर, ऐसा नहीं है कि सैलानी कम आते हैं तो लद्दाख के होटल बंद हो जाते हैं। लद्दाख में कुछ होटल्‍स पूरे साल खुले रहते हैं और ऑफ सीजन में इन होटल्‍स में बस पैसे कम लगते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सितंबर महीने में कुछ होटल्‍स 50 फीसदी तक डिस्‍काउंट देते हैं। अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो सितंबर में आप लद्दाख की ट्रिप प्‍लान कर सकती हैं। इतना ही नहीं इस समय आपको फ्लाइट भी सस्‍ती ही मिलती है। सितंबर में दिल्‍ली से लद्दाख की फ्लाइट कम से कम बजट में आपको 2500 रुपए तक मिल जाएगी।

September is a best month for travel ladakh in low budget

नहीं मिलेगा ट्रैफिक

क्‍योंकि इस वक्‍त लद्दाख आने वाले सैलानियों की संख्‍या कम होती है इसलिए बाय रोड सफर करने वाले लोग भी कम हो जाते हैं और इस वजह से यहां पर वाहनों आवाजाही भी कम हो जाती है। सितंबर में कम गाडि़यों के होने की वजह से नुब्रा घाटी या त्‍सो मोरिरी झील जैसी जगह पर जाना आसान हो जाता है क्‍योंकि रास्‍ते में ट्रैफिक नहीं मिलता और सफर यादगार बन जाता है।

लद्दाख फेस्टिवल

अगर आप इस वक्‍त लद्दाख घूमने का प्‍लान बना रही हैं तो आपको यहां पर लद्दाख फेस्टिवल देखने को भी मिलेगा। यहां साल में सितंबर के महीने में नरोपा त्‍योहार मनाया जाता है। इसे लद्दाख का कुंभ भी कहा जा सकता है। इतना ही नहीं सितंबर में लद्दाख में मैराथन का आयोन भी किया जाता है। लद्दाख में सारे बड़े त्‍योहार सितंबर माह में ही होते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP