herzindagi
roha fort kutch gujarat know location opening time and all details

Ran Utsav 2024: गुजरात के रोहा किला का देखने जा रहे हैं नजारा, तो इन टिप्स को करें फॉलो

गुजरात के रोहा किला घूमने जाने से पहले आपको यहां पहुंचने के रास्ते और इसके इतिहास के बारे में जान लेना चाहिए। यह किला जमीन से 500 फीट की ऊंचाई पर एक पहाड़ी पर बना है।
Editorial
Updated:- 2024-12-04, 15:58 IST

गुजरात के कच्छ में हो रहे रण उत्सव में हर साल हजारों संख्या में पर्यटक जाते हैं। ऐसे में यहां घूमने आने वाले लोग रण उत्सव का नजारा देखने के बाद किसी खास जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो रोहा किला जा सकते हैं। रोहा किला भुज से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कच्छ से रोहा किला की दूरी लगभग 118 किमी है। यहां पहुंचने में आपको लगभग 2.30 घंटे का समय लग जाएगा। अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ गुजरात के ट्रिप पर निकले हैं, फिर तो आपको यहां ऐतिहासिक जगहों पर घूमने का प्लान बनाना चाहिए।

कहां स्थित है रोहा किला

roha fort kutch gujarat know location opening time and all detail

यह किला कच्छ के नखत्राणा तालुका में रोहा गांव में स्थित है। यहां पहुंचने में आपको भले ही थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन इसकी खूबसूरती शानदार इतिहास को दर्शाती है। इस किले को रोहा सुमारी के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप नखत्राणा से होकर गुजर रहे हैं, तो यहां पहुंचने में आपको लगभग 19 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। यह गुजरात में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है। 

इसे भी पढ़ें- Gujarat Tourist Places: गुजरात में परिवार के साथ घूमने के लिए 10 फेमस जगह

रोहा किला कैसे पहुंचे?

  • सुखपर रोहा बस स्टैंड से आप यहां पहुंच सकते हैं। यहां से किले की दूरी 20 मिनट की है। बस स्टैंड से आप कैब या ऑटो बुक कर सकते हैं।
  • सुखपुर रोहा रेलवे स्टेशन से आप यहां पहुंच सकते हैं। यहां किले तक पहुंचने में आपको लगभग 12 मिनट का समय लग सकता है।
  • अगर आप ट्रेन या बस से आते हैं, तो यात्रा में आपको ज्यादा खर्च नहीं आएगा। लेकिन अगर आप रण उत्सव से सीधा कैब बुक करेंगे, तो आपको अधिक खर्च करना पड़ेगा।
  • यह कच्छ में घूमने के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है।

इसे भी पढ़ें- परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं गुजरात की ये जगहें, बापू से जीवन की सीख ले पाएंगे बच्चे

रोहा किला का इतिहास

roha fort kutch gujarat know location opening time and all

माना जाता है कि इस किले का निर्माण 1550 ई. में हुआ था। यह किला करीब 16 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। भले ही यह किली ऐतिहासिक हो, लेकिन सरकार की तरफ से इसका खास ख्याल नहीं रखा गया। इसलिए आज इस किले की हालत जर्जर हो गई है। खराब हालत में होने के बाद भी लोग इस किले को देखने जाते हैं। क्योंकि इसकी दीवारों की खूबसूरत और बनावट आज भी इसे सबसे खास बनाती है। महल में कई कलात्मक झरोखे इसकी खूबसूरती को बयां करते हैं। माना जाता है कि इस किले में खिड़कियों पर लकड़ी की जाली लगाई गई थी, ताकि रानी बाहर से देख सकें, लेकिन बाहर से कोई अंदर ना देख पाएं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।