भारत में हर दिन ट्रेन से लाखों लोग यात्रा करते हैं। यह आरामदायक होने के साथ-साथ सस्ता भी होता है, इसलिए लोगों को इससे यात्रा करना अच्छा लगता है। लेकिन भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर रेलवे नियमों में बदलाव करता है। कई बार यह नियम यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं, तो कई बार इसमें उन्हें कोई फायदा नहीं लगता। इस बार भारतीय रेलवे ने टिकटों के आरक्षण को लेकर नियमों में बदलाव किया है।
यात्री पहले 4 महीने पहले यानी किसी भी तारीख के लिए 120 दिन पहले भी टिकट बुक कर लेते थे। इससे उन्हें कन्फर्म सीट मिल जाती थी, लेकिन इसकी वजह से ट्रेनें 3 से 4 महीने पहले ही वेटिंग में आने लगती थी। इसलिए अब भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के समय में बदलाव कर दिया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टिकट बुकिंग नियम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
एडवांस रेलवे टिकट बुकिंग समय में बदलाव
अब अब 120 दिन की जगह 60 दिन पहले टिकट बुक किया जा सकेगा। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आप भी 4 महीने पहले ही टिकट बुक कर लेते थे, तो अब आपको केवल 2 महीने का ही समय मिलेगा। रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक अब अगले दो महीने के लिए टिकट बुक आप कर पाएंगे। यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से से लागू होगा। लेकिन 31 अक्टूबर तक होने वाले आरक्षण पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
अगर आपने नवंबर से पहले कोई टिकट बुक करवाई है, जिससे आप 3 महीने या 4 महीने में यात्रा करने वाले हैं, तो परेशान न हो। क्योंकि उन टिकट बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि 120 दिन तक की बुकिंग का नियम 31 अक्टूबर 2024 तक लागू रहेगा। लेकिन ध्यान रखें कि 1 नवंबर के बाद आप कोई नई टिकट 4 महीने के अंतराल में नहीं कर पाएंगे। अब रेलवे केवल 60 दिन यानी 2 महीने के अंदर ही किसी डेट पर टिकट बुकिंग की सुविधा दे रहा है।
विदेशी पर्यटकों के लिए रेलवे टिकट बुकिंग नियम में बदलाव नहीं किया गया है। उनके लिए 365 दिनों की अवधि वाला नियम जारी है।
क्यों हुआ एडवांस रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव
ऐसा माना जा रहा है कि 4 महीने पहले टिकट बुकिंग होने वाली टिकट सबसे ज्यादा कैंसिल हो रही थी। लोग 4 महीने पहले ही सीट कन्फर्म करवा लेते थे, लेकिन जैसा ही यात्रा का समय नजदीक आता था, वह किसी वजह से इसे रद्द कर देते थे।
उन्हें यात्रा के दौरान सीट कन्फर्म सुविधा में परेशानी न हो, इसलिए वह पहले ही ट्रेन में सीट घेर लेते थे। लेकिन इससे अन्य यात्रियों को टिकट बुक करने में परेशानी होती थी, और वह सीट नहीं मिलने पर दूसरी ट्रेन का विकल्प चुनते थे। अब रेलवे नियम में बदलाव हुआ है, तो लोगों को यह कन्फर्म होगा कि उन्हें इन 2 महीनों में यात्रा करना है या नहीं। जिससे ज्यादा रेलवे टिकट रद्द नहीं होगी। साथ ही, रेलवे टिकट कैंसिल रिफंड नियम में कोई बदलान नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें-Train Tickets Tips: क्या अपने IRCTC अकाउंट से दूसरों के लिए टिकट काटना गलत है? आइए जानते हैं नियम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों