Diwali Special Train: दिवाली पर अभी तक नहीं मिली है टिकट, तो इन स्पेशल ट्रेन में तत्काल बुकिंग के लिए कर सकते हैं ट्राई

दिवाली का पर्व हर कोई अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है। अपने घर से दूर नौकरी की तलाश में आए लोग अक्सर दिवाली और होली जैसे पर्व में ऑफिस से छुट्टियां लेकर अपने शहर जाते हैं। शहर से दूर रहने वाले लोगों को त्योहारों पर ही ऑफिस से लंबी छुट्टियां लेकर घर जाने का मौका मिलता है।
diwali special train for tatkal ticket booking

दिवाली पर हर कोई घर जाने के लिए ट्रेन में टिकट खोज रहा है। लेकिन इस समय हर ट्रेन में सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में यात्रियों को समझ नहीं आ रहा कि वह कैसे यात्रा कर पाएंगे। अगर आप भी ट्रेन में कन्फर्म सीट चाहते हैं, तो तत्काल टिकट ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी समस्या यह है कि तत्काल टिकट बुकिंग भी बहुत जल्दी फुल हो जाती है।

त्योहारों पर हालात ऐसे होते हैं कि काउंटर खुलते ही कुछ ही समय में बुकिंग बंद कर दी जाती है, क्योंकि सीट बचती नहीं। इसलिए ऐसे यात्रियों के लिए त्योहारों पर भारतीय रेल स्पेशल ट्रेन चलाता है। ट्रेनों की संख्या बढ़ाने से यात्रियों को सीटें तो मिलती ही हैं, साथ ही तत्काल बुकिंग के ऑप्शन भी बढ़ जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ट्रेन के बारे में जानकारी देंगे, जो इस साल दिवाली पर यात्रियों के लिए चलाई गई है। इसमें आप तत्काल बुकिंग के लिए ट्राई कर सकते हैं।

दिवाली स्पेशल ट्रेन में तत्काल बुकिंग

diwali special train for tatkal ticket booking

  • दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस- 24 और 31 अक्टूबर को दिल्ली से चलेगी।
  • नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन- 27, 30 अक्टूबर और 02, 05 नवम्बर को दिल्ली से चलेगी।
  • नई दिल्ली से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन- 30 अक्टूबर 1 नवंबर, 3 नवंबर और 6 नवंबर को दिल्ली से चलेगी।
  • तेजस ट्रेन नंबर 02248 नई दिल्ली से पटना के लिए- 31 अक्टूबर, 2 नवंबर और 5 नवंबर को दिल्ली से चलेगी
  • एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- दोपहर 12 बजे मुंबई से चलेगी
  • एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- रात 8:30 बजे बनारस से चलकर मुंबई पहुंचेगी
  • एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- दोपहर 12 बजे मुंबई से चलकर दानापुर पहुंचेगी।

यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंगके लिए इन सभी ट्रेनों में टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा। इसलिए अगर किसी ट्रेन में तत्काल बुकिंग के समय आपको सीट नहीं भी मिलती है, तो आप दूसरी ट्रेन में टिकट बुक करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-RAC टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलता है रिफंड, जानें

तत्काल बुकिंग कितने दिन पहले कर सकते हैं?

diwali special train

सबसे पहले यह जान लें कि ट्रेन के प्रस्थान करने से एक दिन पहले ही आप तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे। अगर आप 1 महीने पहले या 2 महीने पहले तत्काल टिकट बुकिंग करने की सोच रहे हैं, तो यह नहीं हो सकता। उदाहरण के लिए अगर आप 31 अक्टूबर के लिए ट्रेन टिकट बुक कर रहे हैं, तो आपको 30 अक्टूबर को ही तत्काल बुकिंग करनी होगी। अगर आपने समय रहते टिकट बुक नहीं की, तो यह मौका भी आप खो देंगे। अगर आप गलत ट्रेन में टिकट बुक कर लेते हैं, तो ध्यान रखें किभारतीय रेलवे के टिकट कैंसिल नियमहर कोच के लिए अलग होते हैं।

इसे भी पढ़ें- वेटिंग टिकट कैंसिल करने के बाद भी नहीं मिला है अब तक रिफंड, तो इस तरह करें शिकायत दर्ज

तत्काल बुकिंग कब कर सकते हैं?

diwali special train for tatkal ticket

तत्काल बुकिंग का समय ट्रेन चलने के एक दिन पहले होता है। भारतीय रेलवे द्वारा इसके लिए समय तय किया गया है। आप ऑनलाइन, एजेंट और रेलवे स्टेशन पर काउंटर पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं।

  • स्लीपर कोच में टिकट बुक करना चाह रहे हैं, तो तत्काल बुकिंग के लिए सुबह 11 बजे से काउंटर खुलता है।
  • AC कोच के लिए तत्काल बुकिंग का काउंटर सुबह 11 बजे से खुल जाता है।
  • अगर एजेंट टिकट बुक कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि वह काउंटर खुलने के आधे घंटे तक बुकिंग नहीं कर पाएंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर उन्हें मौका दिया जाएगा, तो वह एक साथ ज्यादा टिकट बुक कर लेंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP