अगर आप नोएडा में रहते हैं और घूमने के लिए अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा सेक्टर 16 के आस-पास घूमने की जगहों के बारे में बताने वाले हैं। इन जगहों की सबसे अच्छी बात यह है कि यह मेट्रो स्टेशन से ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए आपको ऑटो या कैब पर भी ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा। आप 10 से 50 रुपये ऑटो वाले को देकर इन जगहों पर सुकून के पल बिता सकते हैं।
नोएडा सेक्टर 18
जो लोग नोएडा सेक्टर 18 मार्केट कभी घूमने नहीं गए है, उन्हें शाम के समय यहां जाना चाहिए। यहां मेट्रो स्टेशन के एक तरफ अट्ठा मार्केट है, जहां भीड़ ज्यादा रहती है। लेकिन मेट्रो स्टेशन के दूसरे तरफ का माहौल आकर्षित है। बड़े-बड़े रेस्टोरेंट, कैफे और इमारतों पर की गई सजावट इस जगह को आकर्षित बनाती है। शाम के समय यहां का माहौल हर दिन चहल-पहल वाला रहता है। नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के नीचे ही मेट्रो स्थित है। इसलिए आपको ऑटो भी नहीं लेना पड़ेगा।नोएडा में पार्टनर के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहमें से एक है।
- नोएडा सेक्टर 16 से नोएडा सेक्टर 18 अगला ही मेट्रो स्टेशन है। इसलिए यहां मेट्रो से पहुंचने में आपको 5 से 10 मिनट लगेंगे। आप ऑटो से भी आ सकते हैं। 16 से आपको 18 के लिए ऑटो 10 रुपये में मिल जाएंगे।
ब्रह्मपुत्र मार्केट
नोएडा सेक्टर 16 के पास स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट भी घूमने के लिए बेस्ट है। यहां आप कभी भी ऑफिस के बाद भी जा सकते हैं। यहां का माहौल भी नोएडा सेक्टर 18 की तरह चहल -पहल वाला है। खाने-पीने की चीजों से कर शॉपिंग की कई दुकानें और स्टॉल है। यहां बैठने की भी अच्छी सुविधा है।
- बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन उतरना होगा। नोएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन से 2 स्टेशन के बाद बोटैनिकल गार्डन आता है। इसलिए यहां आप ऑटो से भी जा सकते हैं। यहां बोटैनिकल गार्डन से आपको ऑटो लेना होगा।
DLF और GIP मॉल
नोएडा सेक्टर 16 डीएलएफ और जीआईपी जाना भी आसान है। वीकेंड पर इन दोनों मॉल्स में ही बहुत भीड़ होती है। लेकिन अगर आप बिना वीकेंड का इंतजार किए, ऑफिस के बाद कहीं जाना चाहते हैं, तो आप इन दोनों में से किसी भी जगह पर जा सकते हैं।यहनोएडा में वीकेंड पर घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
- इन दोनों मॉल्स तक पहुंचने के लिए आपको नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। आप पैदल यहां पहुंच जाएंगे। इसलिए ऑटो लेने की जरूरत नहीं है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों