नहीं मिली है ऑफिस से छुट्टी, तो नोएडा में ही इस तरह मनाएं नए साल का जश्न

अगर आप बजट कम होने की वजह से नए साल पर कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। 

 

places to celebrate visit for new year in noida

नए साल का जश्न मनाने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कई लोगों ने तो अभी से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। अक्सर लोगों को देखा जाता है कि वह नए साल पर जश्न मनाने के लिए देश-विदेश में घूमने का प्लान बनाते हैं।

लेकिन अगर बजट कम है, तो आप कहीं जाने का प्लान नहीं बना पाते। अगर आप नोएडा में रहते हैं और बजट कम होने की वजह से कहीं दूर जाने का प्लान नहीं बना पा रहे हैं, तो परेशान मत होइए।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप नोएडा में ही रहकर अपने नए साल का जश्न शानदार तरीके से बना सकते हैं।

इस तरह करें प्लान

new year in noida

इस साल नया साल सोमवार के दिन पड़ने वाला है। ऐसे में एक साथ आप ऑफिस से दो छुट्टियां मिल सकती हैं। इन दो दिनों में आप नोएडा में ही कई चीजें कर सकते हैं। इस दिन आप नोएडा में स्थित मॉल घूमने जा सकते हैं। नोएडा में फेमस हिल स्टेशन पर नए साल का जश्न मना सकते हैं। (न्यू ईयर पर पार्टनर के साथ इन खास जगहों पर जा सकते हैं आप)

इसे भी पढ़ें- दिल्ली वाले मात्र 5000 में घूम सकते हैं ये खास जगह, बस फॉलो करें ये टिप्स

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, नोएडा (Snow World, DLF Mall Of India, Noida)

Snow World, DLF Mall Of India, Noida

नए साल पर अगर बर्फ में खेलने का मौका मिल जाए, तो इससे मजेदार और क्या होगा। ना ही आपको मनाली जाने के लिए ऑफिस से एक्स्ट्रा छुट्टी लेने की जरूरत है और ना ही आपको अधिक खर्चा करने की जरूरत है। यहां आप स्कीइंग कर सकते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ आप आप यहां बर्फ में मस्ती कर सकते हैं।

एंट्री फीस- टिकट प्राइस प्रति व्यक्ति 900 रुपये है, बच्चों के लिए 450 रुपये है।

इसे भी पढ़ें-एडवेंचर्स ट्रिप प्लॉन करते समय इन छोटे-छोटे टिप्स को करें फॉलो

फ्लाइंग डाइन रेस्टोरेंट

fly dining noida

साल 2024 की शुरूआत और भी मजेदार तरीके से करना चाहते हैं, तो जमीन से 160 फीट ऊपर हवा में खाना खाने का प्लान बनाएं। सेक्टर 38 के गार्डन गैलेरिया मॉल अंदर बना ये रेस्टोरेंट कपल्स और परिवार दोनों के लिए बेस्ट है। एक कपल के लिए यहां करीब 5 हजार रुपये देने होते हैं। (हाइकिंग और ट्रेकिंग में क्या होता है फर्क)

बोटिंग का लें आनंद

अब नए साल पर अगर नोएडा में ही बोटिंग करने का मौका मिल जाए, तो इससे मजेदार और क्या हो सकता है। द ग्रैंड वेनिस मॉल में आप वेनिस टूर का मजा ले सकते हैं। इस मॉल में वेनिस की थीम पर बोटिंग एरिया बनाया गया है। यह आपको वेनिस सिटी का पूरा फील कराएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP