herzindagi
patna to jagannath irctc tour packages train ticket hotel food also available under 20000 budget

20 हजार में पटना से जगन्नाथ टूर पैकेज, 3 स्टार होटल- AC कोच में सफर और घूमने के लिए गाड़ी भी मिलेगी

Jagannath Rath Yatra 2025 Travel: जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान पुरी में होटल सस्ते में मिलना काफी मुश्किल हो सकता है। इसके साथ ही ट्रेन टिकट भी वेटिंग में जा चुकी हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए टूर पैकेज एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-27, 12:12 IST

Happy Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 की शुरुआत आज, 27 जून से हो चुकी है। यह पावन यात्रा 12 दिनों तक चलेगी, और इसी के चलते लोग इसमें शामिल होने का प्लान बना रहे हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा ओडिशा के पुरी शहर में आयोजित होती है, जहां न केवल देशभर से, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। यह यात्रा अपने विशाल और भव्य रथों के कारण बेहद आकर्षक लगती है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से विशेष टूर पैकेज लॉन्च किए गए हैं। इस पैकेज से आपको केवल पुरी ही नहीं, बल्कि इसके आसपास के कई तीर्थ स्थलों की सैर भी करवाई जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज में मिलने वाली प्रमुख सुविधाओं और यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

पुरी टूर पैकेज (Jagannath Rath Yatra Tour Package)

  • इस पैकेज में आपको पुरी के साथ कोणार्क और चिल्का भी घुमाया जाएगा।
  • यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है, जिसकी शुरुआत पटना से हो रही है।
  • पैकेज की शुरुआत 2 जुलाई से हो रही है। इसके शुरू होने के बाद आप हर बुधवार इससे यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज का नाम PURI DHAM WITH BHUBANESWAR - KONARK - CHILKA है। पैकेज का नाम गूगल पर डालेंगे, तो आपके सामने IRCTC टूर पैकेज का ऑप्शन खुल जाएगा, जहांसे बुकिंग कर सकते हैं।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
  • पहले आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी, इसके बाद बस या कैब से शहर में घुमाया जाएगा।

patna to jagannath irctc tour packages train ticket hotel food also available under 20000 budget1

पैकेज फीस (Jai Jagannath Rath Yatra)

  • पैकेज में अकेले यात्रा करती हैं, तो आपको यह टूर पैकेज महंगा पड़ेगा।
  • अकेले सफर करने पर पैकेज फीस 40770 रुपये देने होंगे।
  • लेकिन अगर आप 2 लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो कॉम्बो ऑफर मिलेगा, इसमें प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 23070 है।
  • अगर 3 लोगों के साथ पर निकलती हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 18840 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 16200 रुपये है।
  • आपके लिए ग्रुप में सफर करना ज्यादा फायेदमंद होगा, क्योंकि इसमें आपको खर्च कम लगेगा।

इसे भी पढ़ें- 27 जून को शुरू होने जा रही जगन्नाथ रथ यात्रा कितने बजे और कहां से निकलेगी? शामिल होने जा रही हैं तो जान लें पूरा अपडेट

 

patna to jagannath irctc tour packages train ticket hotel food also available under 20000 budgetbgvfcd

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं (Subho Rath Yatra 2025)

  • इस बजट में आपको आने-जाने की 3AC क्लास में कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलेगी। इसके लिए आपको अलग से टिकट बुक नहीं करना होगा, न ही अलग से पैसे देने होंगे।
  • भुवनेश्वर और पुरी में आपको होटल की सुविधा पैकेज फीस में ही मिलेगी।
  • एसी कार में आपको सभी जगहों पर घुमाया जाएगा।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

इसे भी पढे़ं- इस साल 27 जून से शुरू हो रही जगन्नाथ रथ यात्रा, क्या रहेगा इस बार खास..यहां जानें

patna to jagannath irctc tour packages train ticket hotel food also available under 20000 budgetfvdc

  • रेलवे स्टेशन से होटल और इसके बाद घूमने के लिए भी गाड़ी की सुविधा इस पैकेज फीस में ही मिलेगी।
  • तय मेन्यू के आधार पर होटल में 4 दिन नाश्ता और 4 दिन डिनर मिलेगा। दोपहर के भोजन के लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने होंगे।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।