herzindagi
irctc september special budget tour packages under rs 15000 only for travel lovers

मौका हाथ से निकल गया तो मत कहना बताया नहीं, IRCTC सिंतबर के घुमक्कड़ों के लिए केवल 15 हजार में ले आया है सस्ते टूर पैकेज

इन पैकेज की बुकिंग के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जाएं और अपने पसंदीदा पैकेज का चुनाव करें। इसके बाद अपनी डिटेल्स भरें और तुरंत बुकिंग कर लें।
Editorial
Updated:- 2025-08-29, 15:01 IST

सितंबर में घूमने का प्लान बना रही हैं, तो भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए इस बार एक से बढ़कर एक टूर पैकेज लाइव कर दिए हैं। IRCTC के इस बार के टूर पैकेज हर तरह के यात्रियों की की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि ये सभी पैकेज ऑनलाइन बुक कर सकती हैं। बिना कहीं जाए आप घर बैठे अपने सफर का प्लान कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन पैकेज से सितंबर में आप 8000 में वैष्णो देवी के दर्शन कर सकती हैं, तो वहीं 25 हजार में 4 दिनों का गोवा ट्रिप करके भी आ जाएंगी। खास बात यह है कि आपको अपनी यात्री के लिए कोई प्लानिंग करने की भी जरूरत नहीं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 15 हजार के अंदर सितंबर में शुरू हो रहे कुछ टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

5000 में कर आएं साईं बाबा के दर्शन

  • इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई, जोलारपेट्टई और काटपाडी से हो रही है।
  • पैकेज में आपको शिरडी दर्शन का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत 3 सितंबर से होगी। इसके बाद आप हर बुधवार टिकट बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज का नाम CHENNAI-SHIRDI PACKAGEहै। आप पैकेज का नाम गूगल पर डालकर भी सर्च कर सकती हैं।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 5500 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 3650 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 3450 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 3100 रुपये है।

इसे भी पढे़ं-IRCTC Goa Tour Package: सितंबर में घूमने वालों की हो गई मौज, 20 हजार में 4 दिनों का टूर पैकेज... जिसमें होटल-खाना और फ्लाइट टिकट का खर्च भी शामिल

irctc september special budget tour packages under rs 15000 only for travel lovers1

10 हजार में कर आएं गोल्डन टेंपल के दर्शन

  • पैकेज की शुरुआत 5 सितंबर से होगी। इसके बाद आप हर शुक्रवार- शनिवार टिकट बुक कर पाएंगी।
  • पैकेज का नाम NEW DELHI-AMRITSAR है।
  • पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है।
  • पैकेज 1 रात और 2 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 13235 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8625 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 8160 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 6825 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

इसे भी पढ़ें-वैष्णो देवी जाने वाले लोगों की हो गई मौज! अंबाला-लुधियाना से लेकर जालंधर कैंट तक 18 स्लीपर कोच वाली ट्रेन में अब सफर कर सकती हैं आप

 

irctc september special budget tour packages under rs 15000 only for travel lovers 2

10 हजार में कर आएं तिरुपति बालाजी के दर्शन

  • इस पैकेज की शुरुआत कल्याण, लोकमान्य तिलक (टी), मुंबई, पुणे, सोलापुर और ठाणे से हो रही है।
  • पैकेज में आपको शिरडी दर्शन का मौका मिलेगा।
  • 3 सितंबर से यात्रा कर पाएंगे आप। पैकेज शुरू होने के बाद आप हर दिन मुंबई, पुणे, सोलापुर से यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज का नाम TIRUPATI BALAJI PACKAGE EX-MUMBAI है।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस ज्यादा है, इसमें आपको 15500 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9800 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 8900 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 8300 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

 irctc september special budget tour packages under rs 15000 only for travel lovers 3

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc official website

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।