herzindagi
jagannath rath yatra 2025 starting location time and all details

27 जून को शुरू होने जा रही जगन्नाथ रथ यात्रा कितने बजे और कहां से निकलेगी? शामिल होने जा रही हैं तो जान लें पूरा अपडेट

Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 की शुरुआत होने से पहले कई रस्में होती हैं। अगर आप पहली बार इस यात्रा में शामिल होने जा रही हैं, तो आपको इन रस्मों को देखने के लिए सुबह-सुबह मंदिर पहुंचना होगा।
Editorial
Updated:- 2025-06-26, 17:13 IST

Jagannath Yatra Route: पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 की शुरुआत 27 जून 2025 से होने जा रही है। ऐसे में हजारों श्रद्धालु अलग-अलग शहरों से इस यात्रा में शामिल होने आ रहे हैं। बस, ट्रेन और फ्लाइट से पहली बार ओडिशा के पुरी आ रहे लोगों को यात्रा के सही समय और लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी पता कर लेनी चाहिए। इससे उन्हें यात्रा में शामिल होने में परेशानी नहीं होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 27 जून को शुरू होने जा रही यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

27 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा कहां से शुरू होगी (Jagannath Yatra Starting Location)

  • अगर आप रथ यात्रा में शुरू से शामिल होने जा रही हैं, तो ध्यान रखें कि यह यात्रा के श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य द्वार से शुरू होने वाली है। इस द्वार को सिंहद्वार के नाम से भी जाना जाता है। इसलिए सबसे पहले आपको जगन्नाथ मंदिर पहुंचना होगा।
  • यह यात्रा बड़ा डांडा मार्ग से होते हुए गुंडिचा मंदिर तक जाती है। गुंडिचा मंदिर में देवता 7 दिनों तक रहते हैं, जिन्हें वापस 5 जुलाई को जगन्नाथ मंदिर ले जाया जाएगा।
  • पुरी रेलवे स्टेशन से से जगन्नाथ मंदिर की दूरी लगभग 2.7 किमी है। जिसे पूरा करने में आपको 15 मिनट का समय लग जाएगा। लेकिन जिस दिन रथ यात्रा शुरू होगी, उस दिन सड़कों पर भारी भीड़ होने वाली है, इसलिए आपको मंदिर पहुंचने में समय ज्यादा लगेगा।
  • पुरी बस स्टैंड से जगन्नाथ मंदिर की दूरी लगभग 1.6 किमी है। जहां पहुंचने में आपको लगभग 15 मिनट का समय लगता है, लेकिन रथयात्रा के दिन आपको ज्यादा समय लगेगा।

इसे भी पढे़ें- इस साल 27 जून से शुरू हो रही जगन्नाथ रथ यात्रा, क्या रहेगा इस बार खास..यहां जानें

 

jagannath rath yatra 2025 starting location time and all details11

27 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा के शुरू होने का समय क्या है? (Jagannath Yatra Starting Time on 27 June)

अगर आप मंदिर के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहती हैं, तो सबसे पहले सुबह 6 बजे मंगल आरती में शामिल हो सकती हैं। इसके बाद 9 बजकर 30 मिनट पर 'पहाड़ी' रस्म होती है। इस रस्म में ही देवताओं को उनके रथ में विराजमान किया जाता है। इसलिए अगर आप सुबह-सुबह यहां पहुंच जाती हैं, तो आपको यह देखने का मौका मिल जाएगा। इसके बाद 'छेरा पहरा' की रस्म होती है, जो दोपहर 2 बजे होने वाली है। इस रस्म के बाद रथ यात्रा की शुरुआत होगी। अगर आप रथ यात्रा में शामिल होने जा रही हैं, तो आपको इन सभी रस्मों को देखने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए।

इसे भी पढे़ें- जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने के बाद ओडिशा की इस अद्भुत जगह को एक्सप्लोर करना न भूलें

jagannath rath yatra 2025 starting location time and all detailssadfcv

रथ यात्रा में शामिल होने के बाद आप ओडिशा के आस-पास घूमने की जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको घूमने के लिए अच्छी जगहें मिल जाएंगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।