क्रिसमस पर घूमने के लिए नहीं मिलेगी टिकट, एक महीना पहले ही बुक कर रहें है लोग टूर पैकेज

क्रिसमस का समय साल का आखिरी महीना होने के कारण खास महत्व रखता है। लोग क्रिसमस और नए साल के समय छुट्टियां लेकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं।
ooty to shimla christmas trip plan with irctc tour packages

क्रिसमस एक ऐसा समय है, जब साल खत्म होने वाला होता है। जो लोग पूरे साल कहीं घूमने नहीं जा पाए हैं, वह इस खास मौके पर घूमने का प्लान बनाते हैं। क्रिसमस के दौरान जगह-जगह लाइटिंग, सजावट, और उत्सव का माहौल होता है। क्योंकि यह दिसंबर के अंत में आता है, इसलिए इस समय ठंड भी बहुत ज्यादा होती है। अधिकतर लोगों को ठंड के मौसम में घूमना अच्छा लगता है। कई लोग पूरे साल कहीं घूमने का प्लान नहीं बनाते, क्योंकि उन्हें क्रिसमस के समय कहीं घूमने जाना होता है। अगर इस साल क्रिसमस पर कहीं घूमने का प्लान बनाना चाह रहे हैं, तो टूर पैकेज पहले ही बुक कर सकते हैं। अगर आप अभी टिकट बुक नहीं करेंगे, तो बाद में मिलना मुश्किल हो जाएगा।

गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज

ooty to shimla christmas trip plan with irctc tour packages

  • इस पैकेज में आपको एक ही ट्रिप में इन सभी जगहों पर घुमाया जाएगा।
  • इस टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होने जा रही है।
  • आप 21 दिसंबर को टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
  • यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • 21 से 26 के बीच में आप क्रिसमस भी सुंदर वादियों में मना लेंगे।
  • पैकेज का नाम MYSTICAL KASHMIR WINTER SPECIAL EX HYDERABAD है।
  • आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज का नाम डालकर भी यात्रा की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज में फ्लाइट ये यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • अगर अकेले यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो पैकेज फीस 43670 निर्धारित की गई है।
  • अगर 2 लोग साथ में यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 41710 है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 41050 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पुष्कर, रणथंभौर, कुम्भलगढ़, जयपुर और उदयपुर

udaipur

  • इस पैकेज में भी आप एक ही ट्रिप में इन सभी जगहों पर घूम पाएंगे।
  • इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से होने जा रही है।
  • आप 24 दिसंबर को टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
  • यह टूर पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है।
  • इस पैकेज में भी आपको पैकेज में फ्लाइट ये यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम CHRISTMAS SPECIAL MEWAR RAJASTHAN है।
  • आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज का नाम डालकर भी यात्रा की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
  • अगर 2 लोग साथ में यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 55900 है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 52200 रुपये है।

कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम और त्रिवेंद्रम

shimla christmas trip plan with irctc tour packages

  • इस पैकेज में आपको एक ट्रिप में 5 जगहों पर घुमाया जाएगा।
  • इस टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होने जा रही है।
  • आप 20 दिसंबर को टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
  • यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • 21 से 26 के बीच में आप क्रिसमस भी सुंदर वादियों में मना लेंगे।
  • पैकेज का नाम KERALA GODS OWN COUNTRY है।
  • आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज का नाम डालकर भी यात्रा की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज में फ्लाइट ये यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • अगर अकेले यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो पैकेज फीस 92250 निर्धारित की गई है।
  • अगर 2 लोग साथ में यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 71750 है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 62900 रुपये है।
  • पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है, आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे।आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP