herzindagi
flight food

फ्लाइट का खाना आपके लिए कितना सही है ऐसे करें चेक

फ्लाइट का खाना आपके लिए कितना सही है ये आप अब चेक कर सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-05, 18:31 IST

फ्लाइट का खाना आपके लिए कितना सही है ये आप अब चेक कर सकती हैं। फ्लाइट में मिलने वाले खाने को लेकर लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता था कि ये खाना हमारे लिए सुरक्षित है या नहीं लेकिन अब आप जान सकती हैं कि आप जो खाना खा रही हैं वो आपके लिए कितना सुरक्षित है। 

दरअसल फ्लाइट में मिलने वाले मील ट्रे में जल्द ही एयरलाइन्स आपको उस मील में मौजूद सभी प्रकार के तत्वों की जानकारी देंगी। जैसे फूड की पैकिंग कब की गई और कब तक इस खाने को यूज़ किया जा सकता है। एयरलाइन्स को मील के पैकेट पर देनी होंगी। 

फ्लाइट में मिलने वाले खाने की गिरती गुणवत्ता की कई शिकायतों के बाद भारतीय फूड रेगुलेटर्स ने इनके बारे में परीक्षण करने का फैसला लिया। यहां तक कि फूड रेगुलेटर्स अब मील्स की पैकिंग से लेकर उसे ले जाने तक की प्रक्रिया की जांच करेंगे। 

flight food

फ्लाइट में मिलना वाला खाना हेल्दी है या नहीं 

फ्लाइट में जहां खाना बनता और पैक होता है वह इंडिया की टॉप हॉस्पिटालिटी चेन द्वारा संचालित किया जाता है इसलिए उनसे खाने के बारे में सभी डीटेल्स पैकेट पर देने को कहा जा सकता है जिससे टूरिस्ट जान सकें कि वे क्या ग्रहण कर रहे हैं और वह उनके लिए सुरक्षित हैं या नहीं। 

Read more: फ्लाइट से पहली बार करने जा रही हैं ट्रेवल तो जान लें ये 7 जरूरी बातें

फ्लाइट में मिलने वाले सैंडविच और स्नैक्स पर डेट होती है। एफएसएसआई चाहता है कि इसी तरह अनपैकेज्ड प्रॉडक्ट्स जैसे पुलाव या पास्ता की जानकारी भी टूरिस्ट्स के साथ शेयर की जाएं। 

एफएसएसएआई FSSAI के सीईओ पवन कुमार अग्रवाल का कहना है कि कई बार टूरिस्ट्स प्लेन में मिलने वाले खाने की चीजों की खराब क्वालिटी की शिकायत कर चुके हैं। ऐसे में बहुत जरूरी हैं कि फ्लाइट में मिलने वाले खाने की पूरी जानकारी टूरिस्ट्स को हो। 

 

साथ ही उन्होंने बताया कि फ्लाइट में खाने की क्वालिटी के इंटरनेशनल गाइडलाइंस और हमारे रेग्युलेटर्स के नियमों के हिसाब से फ्लाइट केटरिंग के लिए नई गाइडलाइन बनाई जाएंगी। 

flight food

ये है चैलेंज 

फ्लाइट में मिलने वाला खाना सुरक्षित कब तक रहेगा इसे लेकर एक चैलेंज है। फ्लाइट केटरिंग के कुछ लोगों का कहना है कि जो हाथ में होता है वो खाना वो लोग सर्व करते हैं लेकिन बहुत बार मील पहुंचाने वाले ट्रकों को काफी समय लग जाता है। इस खाने को बनाने से लेकर पैक करने में कई प्रक्रियाएं होती हैं और सभी पर कंट्रोल करना मुश्किल होता है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।