Long Weekend Travel Plan In November: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है वो 4-5 दिन घूमने के लिए निकल जाते हैं। खासकर जब लोगों को लंबी छुट्टियां मिलती हैं, तो वो परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मौज मस्ती करने निकल जाते हैं।
लेकिन कई बार समय नहीं मिलने की वजह से कई लोग घूमने नहीं जाते हैं। ऐसे में अगर आप नवंबर के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर नवंबर में लंबी छुट्टियां पड़ने वाली हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि नवंबर में 1 दिन की छुट्टी लेकर 2-3 दिन नहीं, बल्कि पूरे 5 दिन घूमने का बेहतरीन लुत्फ कैसे उठा सकते हैं? आइए जानते कैसे?
नवंबर में घूमने का प्लान कैसे बनाएं? (Long Weekends In November 2023)
अगर आप 11 नवंबर से लेकर 15 नवंबर 2023 तक घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आपको 14 नवंबर को ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी (अगर छुट्टी नहीं है तो) । 1 दिन की छुट्टी लेकर देश के किसी भी हसीन जगह को पूरे 5 दिनों तक एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Maharashtra Travel: नवंबर में महाराष्ट्र की इन हसीन जगहों पर पार्टनर के साथ जरूर पहुंचें
नवंबर में लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है (Long Weekends Trip In November)
अप कुछ इस तरह नवंबर में घूमने का प्लान बना सकते हैं।
- 11 नवंबर- (शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
- 12 नवंबर -(रविवार-वीकेंड की छुट्टी/दिवाली की छुट्टी)
- 13 नवंबर- (दिवाली-कई जगह दिवाली की छुट्टी 13 नवंबर को भी है)
- 14 नवंबर- (ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
- 15 नवंबर- (भाई दूज-हॉलिडे)
इस तरह आप ऑफिस से 14 नवंबर को छुट्टी लेकर 11 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। इन छुट्टियों में भारत की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नवंबर में उत्तराखंड घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In Uttarakhand)
अगर आप नवंबर के महीने में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड में उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन हसीन जगहों पर परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
- वैली ऑफ फ्लावर (Valley of Flowers)- अगर आप नवंबर की छुट्टियों में उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो वैली ऑफ फ्लावर पहुंच सकते हैं।(नवंबर में इन हसीन जगहों पर बर्फबारी देखें)
- औली (Auli)- हिमालय की गोद में मौजूद औली एक बेहद ही खूबसूरत और शानदार जगह है। औली की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं।
नवंबर में दक्षिण भारत में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In South India)
अगर आप नवंबर के महीने में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसी कई हसीन और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, जहां आप जा सकते हैं।
- कूर्ग (Coorg)- कूर्ग कर्नाटक का एक बेहद ही खूबसूरत और चर्चित जगह है। इस जगह की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है।
- कुमारकोम (Kumarakom)- केरल में एक से एक हसीन जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर आप नवंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कुमारकोम जरूर पहुंचना चाहिए।
नवंबर में हिमाचल प्रदेश घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In Himachal Pradesh)
अगर आप वाले लॉन्ग वीकेंड में हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जगहों पर परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
- सोलन (Solan)- नवंबर में आपको शिमला या मनाली नहीं, बल्कि सोलन की हसीन वादियों में घूमने के लिए पहुंच जाना चाहिए। नवंबर के महीने में यहां आपको बर्फबारी भी मिल सकती हैं।(लक्षद्वीप के फेमस Islands)
- बीर बिलिंग (Bir Billing)- अगर आप हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में घूमने के साथ-साथ एडवेंचर का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ बीर बिलिंग पहुंच जाना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta,shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों