नए साल पर टूर पैकेज से कर आएं भगवान के दर्शन, यादगार रहेगा दिन

नए साल पर मंदिर जाकर लोग नए संकल्प करते हैं और भगवान से मांगते हैं कि उनका यह साल अच्छा जाए और वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
new year 2024 temples tour packages in irctc

नए साल पर एक तरफ जहां लोग पार्टी और किसी हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो वहीं कई लोग ऐतिहासिक मंदिरों में भी दर्शन के लिए जा रहे हैं। नए साल के पहले दिन मंदिर दर्शन करना एक आध्यात्मिक शुरुआत माना जाता है। लोगों का मानना है कि अगर साल की शुरुआत अच्छी होगी, तो पूरे साल भगवान का आर्शीवाद उन पर बना रहेगा। भगवान का आशीर्वाद लेने से पूरा साल सुख-शांति और समृद्धि से भरपूर होता है। लेकिन नए साल पर दर्शन के लिए जाने के लिए जिन लोगों ने अब तक टिकट बुक नहीं की है, उन लोगों अब ट्रेन में और बस में सीट मिलना मुश्किल है। ऐसे लोग टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि टूर पैकेज बुक करने पर आपके लिए ट्रेन टिकट की सुविधा, दूसरे शहर में होटल और दर्शन करवाने की सुविधा रेलवे की जिम्मेदारी होती है।

बेंगलुरु से शुरू हो रहा टूर पैकेज

new year 2024 temples tour packages in irctc1

  • पैकेज में आपको अयोध्या, गया, प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी में मंदिरों में दर्शन करने के साथ-साथ टूरिस्ट प्लेसिस पर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज की शुरुआत फ्लाइट से होगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 51,250 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 37,000 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 36,100 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 34,150 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

रायगढ़, सिकंदराबाद और तिरुपति से शुरू हो रहे टूर पैकेज

new year 2024 temples tour packages in irctc2

  • पैकेज की शुरुआत 31 दिसंबर से हो रही है।
  • शनि शिंगणापुर और शिर्डी दर्शन का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।
  • पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • 3AC कोच में यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9440 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8650 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 7180 रुपये है।

जयपुर से शुरू हो रहे टूर पैकेज

new year 2024 temples tour packages in irctc3

  • पैकेज में आपको वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 10,470 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9,360 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9,110 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 8,620 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP