Keerthy Suresh Wedding Photos: लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधी साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, यहां देखें कपल के वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें

साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अब शादीशुदा हैं। उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गोवा में पारंपरिक तरीके से शादी की। 
keerthy suresh antony thattil wedding photos

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग गोवा में शादी कर ली है। उन्होंने खुद ही अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम शेयर की है। कीर्ति की शादी की तस्वीरें देखने के बाद फैंस और स्टार्स उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे है।

keerthy suresh antony thattil wedding photos

कपल शादी के जोड़ों में बेहद प्यारे लग रहे हैं। उन्होंने अपनी शादी के पलों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें खुशी के कारण उनके आंखों से आंसू भी आ रहे हैं। उनके पति एंटनी थाटिल उनके आंसू पोछते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल कितने खुश नजर आ रहे हैं।

keerthy suresh antony thattil wedding photos2

यह उस समय की तस्वीर है जब एंटनी ने कीर्ति के गले में मंगलसूत्र बांधा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए और वह एंथोनी को देखती रह गई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया है।

कीर्ति ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करने के साथ-साथ एक प्यारा नोट भी लिखा है। एक फोटो में आप कपल को एक कुत्ते के साथ खेलते हुए देखेंगे। दरअसल, इसका नाम नाइकी है।

keerthy suresh antony thattil wedding photos3

कीर्ति ने शादी में अपने कल्चर को फॉलो करते हुए साउथ इंडियन ब्राइड का लुक लिया है। उन्होंने येलो और ग्रीन कलर साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड के गहने भी पहनें है। वहीं एंटनी ने शादी में धोती पहनकर अपने लुक को परफेक्ट बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 15 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया है।

कैसे हुई थी एंटनी से मुलाकात

keerthy suresh antony thattil wedding photos4

कीर्ति, एंटनी को स्कूल टाइम से जानती हैं। उस समय एंटनी कॉलेज में थे, लेकिन कीर्ति की अभी स्कूल की पढ़ाई ही चल रही थी। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात होने लगी और दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया।

इसे भी पढ़ें-नेहा कक्कड़ के EX बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली की शादी की तस्वीरें देखें यहां

कौन हैं एंटनी थाटिल?

keerthy suresh antony thattil wedding photos5

खबरों की मुताबिक एंटनी थाटिल एक बिजनेसमैन हैं। उनका केरल, दुबई से लेकर कोच्ची तक की कुछ खास जगहों पर अपना रिसॉर्ट्स है। आपको सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देखने को नहीं मिलेंगी। क्योकि वह सोशल मीडिया से दूर रहते हैं।

इसे भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari और साउथ एक्टर Siddharth संग शादी की देखें तस्वीरें

इस बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली है कीर्ति

keerthy suresh antony thattil wedding photos6

काम की बात करें तो साउथ एक्ट्रेस कीर्ति वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में नजर आने वाली है। इस फिल्म में ज़ारा जैना, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2016 की तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-keerthysureshofficial_insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP