herzindagi
new railway rule will one confirmed train ticket allow the whole family to travel

5 में से केवल 1 टिकट हुआ कंफर्म तो क्या सभी कर सकते हैं यात्रा, ट्रेन से सफर करने वाली हैं तो जान लें नया नियम

Indian Railway New Rules: अक्सर ऐसा होता है कि लोग एक साथ 5 से 6 टिकट बुक करते हैं, जिनमें कुछ सीटें कन्फर्म हो जाती हैं और 1-2 वेटिंग में रह जाती हैं। ऐसी स्थिति में क्या सभी यात्री यात्रा कर सकते हैं या नहीं, इसको लेकर रेलवे ने नया अपडेट जारी किया है।
Editorial
Updated:- 2025-06-25, 18:31 IST

Indian Railways Waitlist Rules: रेलवे ने हाल ही में यात्रियों की सुविधा के लिए कई नए अपडेट जारी किए हैं। चाहे वह तत्काल टिकट बुकिंग हो या बुजुर्गों के लिए यात्रा को आसान बनाना। इन्हीं बदलावों में एक नियम वेटिंग टिकट से यात्रा को लेकर भी है। अब वेटिंग टिकट पर सफर करने को लेकर कुछ नए नियम तय किए गए हैं, जिनकी जानकारी कई यात्रियों को नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको वेटिंग टिकट से जुड़े इन नियमों की पूरी जानकारी देंगे।

वेटिंग टिकट के साथ सफर कर सकते हैं? (Waiting Ticket New Rules)

अक्सर देखा गया है कि अगर ग्रुप में 1 या 2 सीटें कन्फर्म नहीं होतीं, तो लोग वेटिंग टिकट के साथ ही यात्रा करने लगते हैं। उन्हें लगता है कि बाकी सीटें कन्फर्म हैं, तो एक-दो वेटिंग टिकट होने पर कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन अगर आप भी ऐसा सोच रही हैं, तो यह गलत है। चाहे एक टिकट वेटिंग में हो या दो, वेटिंग टिकट पर ट्रेन में यात्रा करना नियम के खिलाफ है। यह नियम स्लीपर और एसी, दोनों कोचों पर लागू होता है।

new railway rule will one confirmed train ticket allow the whole family to travel11

कैसी स्थिती में कर सकते हैं सफर?

अगर आपका टिकट वेटिंग में है, तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए। कई बार वेटिंग टिकट RAC में बदल जाती है। RAC टिकट होने पर यात्री ट्रेन में सफर कर सकता है, हालांकि इसमें सिर्फ बैठने की सुविधा मिलती है। फिर भी इससे आप अपने ग्रुप के साथ यात्रा कर पाते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या 3 में से एक ट्रेन टिकट कैंसिल कर सकते हैं, जानें प्रोसेस

new railway rule will one confirmed train ticket allow the whole family to travelSS

वेटिंग टिकट के साथ सफर किया तो क्या होगा?

चाहे आपके साथी की सीट कन्फर्म हो और आपकी नहीं, फिर भी आप वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में सफर नहीं कर सकतीं। अगर आपको यात्रा करनी ही है, तो जनरल डिब्बे में सफर करना होगा। इसके लिए आपको जनरल टिकट लेनी पड़ेगी। जनरल टिकट सस्ती होती है और इससे आप यात्रा कर सकती हैं, लेकिन इसमें किसी भी सीट पर आपका अधिकार नहीं होता। यदि कोई सीट खाली मिलती है, तो आप वहां बैठ सकती हैं, लेकिन उस पर हक नहीं जता सकतीं।  IRCTC की वेबसाइट से बुकिंग करते हैं, तो यहां से आप अपने टिकट का अपडेट देख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें-टूर पैकेज बुक करते समय न करें ये गलती, वरना ट्रैवल करना पड़ सकता है महंगा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।