Railway RAC Train Ticket Rules: देश में जब एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए बेस्ट और सस्ते यातायात का जिक्र होता है, तो ट्रेन का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इसलिए ट्रेन, देश में लाइफलाइन की तरह काम करती है।
ट्रेन में जब सफर करना होता है, तो कई तरह के टिकट मिलते हैं। जैसे-किसी को कन्फर्म, वेटिंग और किसी को आरएसी (RAC) टिकट मिलता है। कन्फर्म और वेटिंग टिकट को लेकर किसी को समस्या नहीं होती है।
सभी को मालूम है कि कन्फर्म टिकट, मतलब अपनी सीट और वेटिंग मतलब सीट नहीं, लेकिन जब किसी को आरएसी ट्रेन टिकट मिलता है, तो कई चीजों को लेकर परेशान ही जाते हैं।
जी हां, जब किसी को आरएसी (RAC) टिकट मिलता है, तो वो सोचने लग जाते हैं कि आगे चलकर मेरा टिकट कन्फर्म होगा या नहीं? क्या मुझे पूरा सफर आरएसी (RAC) टिकट ही लेकर सफर करना होगा? आदि-आदि सवाल।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आरएसी टिकट क्या होता है? किन कारणों की वजह से आरएसी टिकट मिलता है और क्या सफर के बीच में आरएसी टिकट कन्फर्म होता है या नहीं।
इस आर्टिकल में सबसे पहले आपको बता दें कि आरएसी (RAC) का मतलब 'रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन' होता है। ट्रेन में मिलने वाला आरएसी टिकट एक ऐसा टिकट होता है, जिसके द्वारा यात्री ट्रेन में सफर तो कर सकता है, लेकिन उसे आधी सीट ही मिलती है।
एक तरह से आप यह बोल सकते हैं कि यात्री का टिकट कन्फर्म तो है, लेकिन आधा ही कन्फर्म है। इसलिए एक सीट को दो लोगों में बराबर-बराबर बांट दिया जाता है, ताकि यात्री आराम से यात्रा कर सकें। आरएसी टिकट में फूल बर्थ की गारंटी नहीं मिलती है।
इसे ही पढ़ें: Children Train Ticket Rules: बच्चों के लिए Half Train Ticket बुक करना है बहुत आसान, जानें पूरा प्रोसेस
आर्टिकल में अब जान लेते हैं कि आखिर क्यों किसी यात्री को आरएसी ट्रेन टिकट मिलता है। दरअसल, जब ट्रेन में कन्फर्म टिकट के लिए सीटें पूरी तरह भर जाती है, तब यात्री को आरएसी मिलती है, ताकि यात्री को यात्रा करने की संभावना बनी रहे। जब आरएसी टिकट भी नहीं मिलता है, तब यात्री को वेटिंग टिकट मिलता है। हालांकि, ऑनलाइन वेटिंग टिकट ट्रेन में मान्य नहीं होता है। वेटिंग टिकट वाले के लिए रेलवे द्वारा सीट नहीं दी जाती है।
अगर आप यह सोच रहे हैं कि क्या बीच सफर में आरएसी टिकट कन्फर्म होता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जी हां, बीच सफर में RAC टिकट भी कंफर्म हो सकता है।
अगर आप दिल्ली से असम जा रहे हैं और बीच सफर में किसी ने अपना टिकट कैंसिल करा लिया, तो आपका टिकट कन्फर्म हो सकता है। इसके अलावा, आपके साथ वाला बैठा आरएसी टिकट वाला आदमी भी टिकट कैंसिल करा लेता है, तो वो पूरी सीट आपकी हो सकती है।
नोट: ट्रेन में आरएसी सीट अधिकतर साइड लोवर ही दी जाती है।
इसे ही पढ़ें: ट्रेन में मिडिल बर्थ सीट पर यात्रा करना लोगों को क्यों नहीं पसंद, जानें
आरएसी टिकट टिकट धारक व्यक्ति को ट्रेन द्वारा कई सुविधाएं मिलती है। जैसे- पहले आरएसी टिकट टिकट धारक व्यक्ति को बेडरोल सुविधा नहीं मिलती थी, लेकिन अब बेडरोल सुविधा भी उन्हें मिलती है। हालांकि, यह सुविधा एसी कोच में यात्रा करने वाले आरएसी टिकट टिकट धारी को मिलती है। बेडरोल सुविधा में- बेडशीट, तकिया, कंबल और तौलिया दी जाती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],holidify.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।