How To Book Half Train Ticket For Children: अच्छा, अगर आपसे यह पूछा जाए कि जब एक शहर से दूसरे शहर में बच्चों के साथ जाना होगा, तब आप ट्रेन से जाना पसंद करेंगे या किसी अन्य यातायात के द्वारा। शायद आपका जवाब हो- ट्रेन से ही जाना पसंद करेंगे।
जी हां, ट्रेन से सफर करना सुरक्षित और सस्ता माना जाता है। इसलिए हर दिन हजारों लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। इसलिए भारतीय ट्रेन देश में लाइफलाइन की तरह काम करती है।
ट्रेन में जब सफर करना होता है, तो टिकट लेना बहुत जरूरी होता है। जब कोई अपने बच्चों के साथ यात्रा करता है, तो वो अपने साथ-साथ बच्चे का भी फूल टिकट लेता है, क्योंकि उसे हाफ टिकट के बारे में मालूम ही नहीं रहता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बच्चों के लिए हाफ ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। पूरा प्रोसेस जानने से बाद आप भी गलती बार बच्चों के लिए हाफ टिकट ही लेना चाहेंगे।
सबसे पहले IRCTC अकाउंट बनाएं
अगर आप बच्चों के लिए हाफ ट्रेन टिकट ऑनलाइन लेना चाहते हैं, तो फिर आपके पास IRCTC अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन टिकट नहीं लेने चाहते हैं, तो पास में स्थित रेलवे काउंटर पर जा सकते हैं। बच्चों का हाफ टिकट रेलवे काउंटर पर भी बुक होता है।
इसे भी पढ़ें:Mumbai Local Train: मुंबई लोकल ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, जानें क्या मिलेगी सुविधा
बच्चों के लिए हाफ ट्रेन टिकट कैसे बुक करें
बच्चों के लिए हाफ ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले IRCTC अकाउंट को ओपन कर लें।
- अब आप जैसे अपना नाम एड करते हैं टिकट बुक करने के लिए वैसे कर लीजिए।
- इसके बाद नाम एड करने वाले कॉलम के नीचे +एड पैसेंजर विद बर्थ और +एड पैसेंजर विद आउट बर्थ का ऑप्शन दिया होगा।
- अगर आपको बच्चे के लिए टिकट के साथ सीट चाहिए तो आप +एड पैसेंजर विद बर्थ सेलेक्ट कर सकते हैं और सीट नहीं चाहिए तो +एड पैसेंजर विद आउट बर्थ सेलेक्ट करके बच्चे का नाम एड कर सकते हैं।
- नाम एड करने के बाद पेमेंट पर जाए और पेमेंट कर दें। आपका टिकट बुक हो जाएगा।
एड पैसेंजर विद बर्थ और एड पैसेंजर विद आउट बर्थ क्या है?
चलिए अब जान लेते हैं कि यह एड पैसेंजर विद बर्थ और एड पैसेंजर विद आउट बर्थ क्या है। दरअसल, अगर आप बच्चे के लिए सीट लेना चाहते हैं, तो एड पैसेंजर विद बर्थ का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं और अगर आपको सीट नहीं चाहिए तो एड पैसेंजर विद आउट बर्थ का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि अगर आप बच्चे के लिए सीट बुक करते हैं, तो फूल चार्ज देना होगा, अगर आप सीट नहीं लेना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ हाफ पेमेंट ही करना होगा।
कितने साल के उम्र के बच्चों का हाफ टिकट बुक कर सकते हैं?
यह जानना भी बहुत जरूरी है कि आप कितने साल के बच्चों का हाफ और फूल टिकट बुक कर सकते हैं। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए हाफ टिकट लिया जा सकता है। इसके अलावा, 5 साल के छोटे बच्चों के लिए टिकट लेना अनिवार्य नहीं है।
इसे भी पढ़ें:ट्रेन खुलने से पहले प्लेटफॉर्म पर कितनी देर पहले आती है? जानें
स्लिपर से लेकर एसी में बुक कर सकते हैं टिकट
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि आप सिर्फ स्लीपर में ही नहीं, बल्कि एसी कोच में भी बच्चों के लिए हाफ टिकट बुक कर सकते हैं। स्लीपर और एसी के लिए आपको आधे पैसे टिकट बुक हो जाएंगे। अगर आप एसी कोच सीट लेना चाहते हैं, तो पूरा चार्ज देना होगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों