Vaishno devi bhawan new facilities in chaitra navratri: नवरात्रि के दौरान अधिकतर लोग वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते हैं। जम्मू के कटरा में स्थित वैष्णो धाम की काफी मान्यता है। ऐसे में हर साल हजारों-लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वहीं 30 मार्च, 2025 से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। इस दौरान वैष्णो देवी धाम में यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में भक्तों की सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाता है ताकि उन्हें यात्रा और दर्शन के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसी कड़ी में इस बार चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri 2025) से श्राइन बोर्ड की ओर से वैष्णो देवी धाम में कई नई सुविधाएं जारी की जा रही हैं। जिससे श्रदालुओं को विशेष फायदा होने वाला है। इसमें प्रसाद से लेकर यात्रियों के रुकने और दर्शन करने तक सभी प्रकार की सुविधा शामिल हैं।
अगर आप भी नवरात्रि के दौरान वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भवन परिसर में कई नई सेवाओं की शुरुआत की जा रही है। इन सुविधाओं के जरिए यात्रियों को सुगम और आरामदायक महसूस होगा। यदि आप भी वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रही हैं तो आज हम आपको जारी होने जा रही नई सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
वैष्णो देवी में शुरू किए गए ये नए इंतजाम
- वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से बाणगंगा के दर्शन गेट पर डबल स्टोरी क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया हुआ है। ऐसे में वहां श्रद्धालु चेक इन करने के दौरान रुक सकते हैं। ऐसे में उन्हें धूप और खुले आसमान के नीचे खड़ा होना पड़ेगा।
- यहां कई लाइन होने की वजह से ज्यादा भीड़ होने पर भी परेशानी नहीं होगी।
- बताया जा रहा है चैत्र नवरात्रि से वैष्णो देवी प्रसाद के लिए होम डिलीवरी की भी सुविधा दे दी जाएगी। इसके लिए आप श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट maavaishnodevi.org' से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावा विकलांग भक्तों के लिए वैष्णो देवी में हेलीकॉप्टर बुकिंग में स्पेशल कोटा से छूट और बैटरी कार की फ्री सेवा मुहैया कराई जाएगी।
- दिव्यांगजनों के लिए अर्द्ध कुंवारी में भी आरती के लिए भी स्पेशल स्लॉट रखे गए हैं।
- साथ ही, जिन यात्रियों का नवरात्रि के दौरान व्रत होगा उनके लिए निःशुल्क फलाहारी और अन्न दोनों तरह के लंगर का भी प्रबंध किया जाएगा।
- श्रद्धालु यदि यात्रा के दौरान थक जाते हैं तो इसके लिए यात्रा मार्ग में विश्राम के लिए स्थान भी बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो उधमपुर के आसपास स्थित इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना ना भूलें
- अब यात्री यात्रा के दौरान गर्भगृह से लाइव आरती भी देख सकते हैं।
- यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के खाने-पीने का भी ध्यान रखा गया है। इसके लिए वाटर एटीएम, प्रसाद कियोस्क आदि मौजूद हैं।
ऐसे में यदि आप भी चैत्र नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रही हैं तो ऊपर बताए गए नियमों को एक बार जरूर नजर डाल लें। यह आपके यात्रा को सुविधाजनक बनाने में काम आएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: jagran/herzindagi/instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों