मां वैष्णो देवी का मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। जम्मू-कश्मीर के कटरा में पर्वत की गोद में स्थित इस मंदिर तक पहुंचने के लिए लोग चढ़ाई करना पसंद करते हैं। मंदिर तक पहुंचने के लिए वैसे तो हेलिकॉप्टर से लेकर खच्चर तक की सुविधा मिलती है, लेकिन इसके बाद भी लोगों को चढ़ाई करके जाना अच्छा लगता है। ऐसे में भक्तों की श्रद्धा और स्नेह को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास टूर पैकेज की शुरूआत कर दी है। मार्च 2025 में भी लोगों के लिए टूर पैकेज लाया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मार्च में शुरू हो रहे टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
दिल्ली से शुरू हो रहा है यह टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत होली के बाद 17 मार्च को हो रही है।
- पैकेज लाइव होने के बाद आप सोमवार से शुक्रवार के बीच इससे यात्रा कर पाएंगे।
- यह 3 रात और 4 दिनों का टूर पैकेज है।
- पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI (WEEKDAY) है। वेबसाइट पर नाम सर्च करके भी आप इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
पैकेज फीस
- पैकेज फीस - अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 10770 रुपये देने होंगे।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8100 रुपये है।
- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 6990 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 6320 रुपये है।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- 3AC कोच में यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- ट्रेन में 2 रात और और कटरा में होटल में 01 रात का आवास। मिलेगा।
- शेयरिंग आधार पर गैर एसी वाहन में रेलवे स्टेशन तक लेकर जाया जाएगा।
- रेलवे द्वारा ऑन-बोर्ड खानपान और निश्चित मेनू के आधार पर ऑफ-बोर्ड खानपान भी दिया जाएगा।
- एसी होटल में रात गुजारने का मौका
- रास्ते में कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर, बागे बहू गार्डन के दर्शन करवाए जाएंगे।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों