लखनऊ के भूल भुलैया में बच्चों को आएगा बहुत मजा, जानें टिकट फीस से लेकर सब कुछ

लखनऊ शहर में स्थित 200 साल पुरानी फेमस भूल भुलैया जगह हर पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस भूल भुलैया में चारों ओर चार रास्ते हैं। इसमें तीन गलत और एक सही रास्त है,  जिसे आपको खुद खोजना होगा कि कौन सा रास्ता सही है।

 

imambara bhool bhulaiya ticket price time and all details

भूल भुलैया का नाम सुनते ही हर किसी को इस रोमांचक जगह पर जाने का मन हो जाता है। एक ऐसी जगह जहां रास्ता ढूंढने के लिए आपको मेहनत करनी पड़े, वाकई सुनने में मजेदार लगती है। यह एक खेल की तरह है, जो वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट है। यहां आप अपने बच्चों के साथ आ सकते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसी जगह पर जाना पसंद होता है, जहां खूब मस्ती कर सकें। इस भूल भुलैया से बाहर निकलने के लिए 4 रास्ते हैं। लेकिन जब इसके अंदर आप जाएंगे, तो आपको रास्ता ढूंढना मुश्किल लगेगा।

आपको ऐसा अहसास होगा, जैसे आप दीवारों के अंदर घूस गए हैं और हर दीवार एक जैसी ही दिखाई दे रही है। ये दीवारें बहुत पतली और संकरी है, लेकिन फिर भी आपको अंदर घुटन महसूस नहीं होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको लखनऊ के इस भूल भुलैया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

लखनऊ में कहां स्थित है भूल भुलैया

bara imambara bhool bhulaiya ticket price time and all details

यह भूल भुलैया बड़ा इमामबाड़ा के अंदर बनी हुई है। यह लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर है, जिसे नवाब आसफ़उद्दौला ने साल 1784 में बनवाया था। इस इमामबाड़ा की वास्तुकला हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है, लेकिन कई लोग यहां भूल भुलैया में मस्ती करने के लिए भी जाते हैं। जब आप भूल भूलैयां अंदर जाएंगे, तो आपको सबसे पहले 15 फीट मोटी दीवारें और ढाई फीट चौड़ा रास्ता देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- 50 की उम्र से पहले दोस्तों के साथ इन जगहों पर घूमने का बना लें प्लान, यादगार रहेगा ट्रिप

भूल भुलैया में क्या है खास?

  • भूल भुलैया की शुरुआत 45 सीढ़ियों से होती है। यह 330 फीट लंबी सुरंग की तरह है।
  • माना जाता है कि इसका निमार्ण इस तरह से करवाया गया, ताकि नवाबों के सिपाही इन्हीं खिड़कियों से इमामबाड़ा और भूल भुलैया के मुख्य दरवाजे को देख सकें।
  • भूल भुलैया में कई रास्ते हैं, इसलिए यहां से अकेले निकलना कई लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है।
  • ऐसी स्थिती में रोज शाम को सर्च ऑपरेशन के जरिए यहां भटक चुके लोगों को बाहर निकाला जाता है।
  • इसमें आप 20 फीट की दूरी पर बिना किसी मोबाइल के भी आसानी से बात कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप दीवारों पर कान लगाएंगे, तो आपको दूसरी तरफ की आवाजें भी सुवाई देंगी।
  • यह लखनऊ में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।

भूल भुलैया का समय और टिकट प्राइस

bhool bhulaiya ticket price time and all details

  • भूल भुलैया सुबह 9 बजे से खुलती है और शाम 5 बजे बंद कर दी जाती है।
  • अंदर जाने के लिए भारतीयों के लिए फीस 50 रुपये है।
  • विदेशी पर्यटकों को 500 रुपये देने होंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP