कृष्ण जन्माष्टमी आने वाली है। हर बार की तरह इस बार भी लोगों ने घर पर बाल गोपाल के जन्म की तैयारियां कर ली हैं। मगर, इस अवसर पर कई लोग घर की जगह भगवान कृष्ण की जन्मभूमि व्रंदावन जाते हैं। जाहिर है, वृंदावन में इस अवसर पर महौल बेहद खूबसूरत होता है। मगर इसके साथ ही भीड़-भाड़ के चलते इस अवसर पर वृंदावन जाने पर बहुत सतर्क रहने की जरूरत होती है। अगर आप इस जन्माष्टमी वृंदावन जाने का प्लान बना रही हैं तो यह टिप्स जरूर पढ़ लें।
इसे जरूर पढ़ें: Teachings Of Geeta: जानें नरक के इन 3 द्वारों से कैसे बचें?
दर्शन का समय
जन्माष्टमी पर वृंदावन में भक्तों की गजब भीड़ होती है। इस अवसर पर अगर आप वृंदावन जाने का प्लान बना रही हैं तो भगवान के दर्शन का ध्यान रखें। मंदिर के पट खुलने से पहले ही मंदिर पहुंच जाएं याद रखें कि सुबह की आरती के बाद मंदिर दोपहर में कुछ घंटों के लिए बंद होता है और फिर शाम को ही खुलता है।
इसे जरूर पढ़ें: जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को चढ़ाएं ये 5 प्रसाद तो पूरी होगी सारी मनोकामनाएंकैसे कपड़े पहने
वृंदावन में में भीड़ हमेशा ही रहती है मगर कृष्ण जन्माष्टमी के दिन यहां भक्तों का मेला सा लग जाता है। ऐसे में भीड़ से गुजर कर ही भगवान के मंदिर तक पहुंचना होता है। इस स्थिति में आपको कपड़ों का चुनाव बहुत ही संभल कर करना चाहिए। खासतौर पर कपड़ों को अच्छे से व्यवस्थित करके ही भीड़ में शामिल होना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो भीड़ में आपके कपड़े खिच सकते हैं और साथ ही आपको चोट भी लग सकती है।राशि के अनुसार इस तरह करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार
भीड़ से कैसे बचें
जन्माष्टमी के त्योहार पर वृंदावन में भीड़ न हो ऐसा तो नहीं हो सकता मगर भीड़ से आप थोड़ा बच सकती हैं अगर आप मंदिर के गेट नंबर 1 जाने वाले रास्ते की जगह गेट नंबर 4 वाल रास्ते से एंट्री करें। दरअसल, गेट नंबर 1 की ओर जाने वाले रास्ते से दर्शन करने जाने वाले भक्तों और दर्शन करके आने वाले भक्तों दोनों की भीड़ रहती है जबकि गेट नंबर 4 वाले रास्ते पर यह भीड़ नहीं मिलती। तो अगर आप भीड़ से बचना चाहती हैं तो गेट नंबर 4 से ही मंदिर में प्रवेश करें।भगवान कृष्णा से यदि आपको भी है प्रेम तो जवाब दें इन आसान से सवालों का
चोरों से रहें सावधान
भीड़ होने की वजह से इस अवसर पर चोरों की संख्या भी बढ़ जाती है। अगर आप जन्माष्टमी पर वृंदावन जा रही हैं तो कोशिश करें कि कोई भी कीमती सामन साथ लेकर मंदिर के दर्शन करने न निकलें। अगर आप पर्स अपने साथ रख रही हैं तो उसे कंधे में टांगने की जगह गले में टांगे क्योंकि इससे पर्स आगे की तरफ रहेगा और आपकी नजर में रहेगा।ये 5 चीजें भगवान को करें अर्पित, जो पैंसों से नहीं खरीदी जा सकती
पंडों से रहें दूर
वृंदावन में पंडों की भरमार है। थोड़े से पैसों के लालच में वह आप से मंदिर में वीआईपी दर्शन करवाने का झूठा वादा तो कर देते हैं मगर ऐसा कुछ करवाते नहीं हैं। अगर आपको मंदिर का रास्ता भी जानना हो तो आप वृंदावन के लोकल दुकानदार से इस बारे में पूछे।
बंदरों से रहें सतर्क
वृंदावन में बहुत बंदर हैं। यह आपके हाथ से कब सामान छुड़ा कर भाग जाएं यह आपको भी नहीं पता चलेगा। इतना ही नहीं अगर आप चश्मा पहन कर मंदिर जा रही हैं तो अपने चश्में का विशेष ध्यान रखें क्योंकि यहां के बंदर चश्में पर ही अटैक करते हैं। अगर आपके हाथों में प्रसाद है तो उसे भी छुपा लें क्योंकि बंदर प्रसाद के लालच में आपको भी चोट पहुंचा सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों