दिसंबर में टूर पैकेज से कर आएं इन मंदिरों के दर्शन, बजट में हो जाएगा पूरे परिवार के साथ ट्रिप पूरा

भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए टूर पैकेज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको एक ही पैकेज में शहर के फेमस मंदिरों दर्शन करने का मौका मिल जाता है। न ही आपको कैब बुक करनी पड़ती है और न ही आपको रहने के लिए अच्छा होटल ढूंढने की चिंता होती है।
khatushyamji to ayodhya to irctc spiritual tour packages in december 2024

दिसंबर में भले ही लोग पहाड़ों पर बर्फ का नजारा देखना पसंद करते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो साल खत्म होने से पहले भगवान के दर्शन के लिए जा रहे हैं। वह अपने नए साल की अच्छी शुरुआत के लिए भगवान के दर्शन करना चाहते हैं। पूरे परिवार के साथ मंदिर दर्शन का प्लान बना रहे लोग को टूर पैकेज से यात्रा करना अच्छा लगता है। क्योंकि इसमें उन्हें एक ही टिकट बुक करने पर अपने पूरे परिवार के लिए यात्रा सुविधाएं मिल जाती है। पैकेज में हर यात्री का खास ख्याल रखा जाता है। इन धार्मिक टूर पैकेज की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको पहले ही मंदिरों के दर्शन के बारे में जानकारी मिल जाएगी। किस दिन आप किस मंदिर में दर्शन करने जाएंगे, इसके बारे में पहले ही पता चलने पर आप उस हिसाब से तैयारियां कर सकते हैं।

जयपुर और खाटूश्यामजी टूर पैकेज

khatushyamji to ayodhya to irctc spiritual tour packages in december 1

  • इस पैकेज की शुरुआत अलग-अलग लोकेशन से हो रही है।
  • आप बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया और नागपुर से यात्रा की शुरुआत कर पाएंगे।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • इस टूर पैकेज की शुरुआत 18 दिसंबर को होने जा रही है। इसके बाद आप हर गुरुवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज में आपको खाटू श्याम जी के दर्शन के साथ-साथ जयपुर भी घूमने का मौका मिल जाएगा।
  • पैकेज का नाम SHREE KHATU SHYAM JI DARSHAN है।
  • आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज का नाम डालकर भी यात्रा की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 13,520 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11,435 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 9,785 रुपये है।

मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, कुमारकोम, मुन्नार और कोच्चि

khatushyamji to ayodhya to irctc spiritual tour packages 2

  • इस पैकेज की शुरुआत जयपुर से हो रही है।
  • आप इस पैकेज में एक साथ मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, कुमारकोम, मुन्नार और कोच्चि के मंदिरों में दर्शन कर पाएंगे।
  • पैकेज की शुरुआत 19 दिसंबर से हो रही है। इसके बाद आप इस साल केवल 26 दिसंबर को और यात्रा कर सकते हैं। दिसंबर के बाद टिकट बुकिंग की सुविधा 22 जनवरी और 24 फरवरी की है।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 49,380 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 47,010 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 41,580 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

भोपाल, उज्जैन, ओंकारेश्वर और इंदौर

khatushyamji to ayodhya to irctc spiritual tour packages 3

  • इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से 18 दिसंबर को हो रही है। इसके बाद आप हर बुधवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • आप इस पैकेज में एक साथ आपको भोपाल, उज्जैन, ओंकारेश्वर और इंदौर के मंदिरों में दर्शन कर पाएंगे।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 16730 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14330 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 12010 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP