Maha Kumbh 2025: झांसी से महाकुंभ के लिए बनाएं रोड ट्रिप, यात्रा में इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

Jhansi Prayagraj Road Trip: अगर आप भी झांसी से प्रयागराज के लिए रोड ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो सफर में इन शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करते हुए गंगा स्नान कर सकते हैं।
image

Jhansi Prayagraj Mahakumbh Road Trip: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का नाम सुनते ही सबसे पहले महाकुंभ ही कान में बजता है। जी हां, 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है, जो 26 फरवरी तक चलने वाला है।

महाकुंभ एक ऐसा मेला है, जिसमें शामिल होने के लिए देश के हर कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। खबर के मुताबिक पिछले तीन दिनों में करोड़ों लोगों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी अधिक संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने वाले हैं।

देश के अलग-अलग शहरों से महाकुंभ में पहुंचने के लिए कई लोग रोड ट्रिप भी बनाते हैं। रोड ट्रिप का एक मजा यह होता है कि ट्रिप में पड़ने वाली शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी किया जा सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि झांसी से प्रयागराज के लिए रोड कैसे बना सकते हैं और ट्रिप में किन-किन शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

झांसी से प्रयागराज जाने का आसान रूट

jhansi prayagraj mahakumbh distance

झांसी से प्रयागराज के बीच में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में जानने से पहले आपको बता दें कि झांसी से प्रयागराज की दूरी करीब 458 किमी है, अगर आप NH39 से सफर करते हैं। इसके अलावा अगर आप NH35 से रोड ट्रिप की दूरी करीब 429 किमी है। अगर इन दोनों ही रूट के बारे में जिक्र किया जाए तो NH39 रोड ट्रिप में आपको एक से एक बेहतरीन जगह घूमने का मौका मिल सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप झांसी से NH39 से होते हुए रोड ट्रिप बनाते हैं, तो सफर आप में छतरपुर, सतना, रीवा और सतपुरा रेंज जैसी शानदार और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर करते हुए प्रयागराज पहुंच सकते हैं। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ के लिए प्रयागराज कैसे पहुंचें? यहां जानें विस्तार से

छतरपुर में घूमने की बेस्ट जगहें

chhatarpur best places

झांसी प्रयागराज रोड ट्रिप का पहला पड़ाव छतरपुर पड़ता है, जो झांसी से कुछ ही किमी की दूरी पर मौजूद है। छतरपुर, मध्य प्रदेश की एक खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है, जहां राज्य के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

छतरपुर में स्थित कुछ शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात की जाए तो सबसे पहले महाराजा छत्रसाल म्यूजियम, खजुराहो, भीमकुंड, गंगऊ बांध, रानेह वॉटरफॉल और पन्ना राष्ट्रीय उद्यान जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऐसे में आपको झांसी प्रयागराज रोड ट्रिप में छतरपुर कुछ समय के लिए जरूर घूमना चाहिए।

सतना में घूमने की बेस्ट जगहें

satna best places

झांसी प्रयागराज रोड ट्रिप का दूसरा पड़ता सतना को माना जाता है, जहां आप कुछ समय के लिए स्टे कर सकते हैं। सतना मध्य प्रदेश का एक प्रमुख और खूबसूरत शहर माना जाता है, जहां कई पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

सतना में ऐसी कई शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-मां शारदा मंदिर, तुलसी संग्रहालय, सतना पार्क और वेंकटेश मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा सतना से कुछ ही दूर स्थित चित्रकूट धाम, राम घाट और भरत मिलाप जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

रीवा में घूमने की बेस्ट जगहें

rewa best places

मध्य प्रदेश के जबलपुर से करीब 230 किमी दूर स्थित रीवा राज्य का एक खूबसूरत और प्रमुख शहर माना जाता है। रीवा को झांसी-प्रयागराज रोड ट्रिप का तीसरा पड़ाव माना जाता है, जहां आप कुछ समय के लिए रूक सकते हैं और साथ में कुछ शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

रीवा में मौजूद रीवा फोर्ट, गोविंदगढ़ पैलेस, पुरवा वॉटरफॉल, चचाई वॉटरफॉल और क्योटी वॉटरफॉल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन वॉटरफॉल के आसपास में आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। यहां के हरे-भरे खेत और जंगलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में एक साथ होगा 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, नक्षत्र वाटिका पहुंच जाएं

सतपुड़ा में घूमने की बेस्ट जगहें

satpura best places

रीवा के बाद जब आगे की तरफ बढ़ेंगे तो कुछ ही दूरी पर आपको सतपुड़ा मिलेगा जिसे कई लोग सतपुड़ा (सतपुरा) रेंज के नाम से जानते हैं। यह झांसी-प्रयागराज रोड ट्रिप का चौथा और अंतिम पड़ता माना जाता है। सतपुड़ा में घूमने के बाद आप जैसे ही कुछ किलोमीटर का सफर करेंगे आपको प्रयागराज का बॉर्डर मिल जाएगा, जहां आप रात जो स्टे कर सकते हैं और अगले दिन सुबह-सुबह गंगा स्नान कर सकते हैं।

सतपुड़ा रेंज घने जंगलों के लिए जाना जाता है। यहां आप सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को एक्सप्लोर करना कतई न भूलें। टाइगर रिजर्व में आप बाघों के अलावा, भारतीय बाइसन, सांभर, चित्तीदार हिरण और काले हिरण जैसे अन्य जानवरों को भी देख सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,mediaim.expedia.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP