Janmashtami Trip: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है, इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।
घूमने-फिरने के मामले में कामकाजी लोगों को बहुत दिक्कत होती है, क्योंकि उन्हें ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलती है। ऐसे में अगर आपसे यह बोला जाए कि आप ऑफिस से सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
जी हां, जन्माष्टमी के खास पर सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर आप पूरे 4 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप शानदार प्लान बना सकते हैं।
अगर आप 23 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आसानी से परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप 23 अगस्त या 27 अगस्त में से किसी 1 दिन छुट्टी लेकर आसानी से पूरे 4 दिनों तक घूमने का प्लान बना सकते हैं। आइए आपको तारीख के अनुसार समझाते हैं-
इस तरह आप 23 अगस्त शुक्रवार या 7 अगस्त मंगलवार में से किसी 1 दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर आप 1-2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 4 दिनों तक घूम सकते हैं। छुट्टियों में देश की इन जगहों पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Travel: क्या आपने मध्य प्रदेश की इस खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर किया? जल्दी से प्लान बनाएं
देश में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां आप जन्माष्टमी के खास मौके पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-
जन्माष्टमी के खास मौके पर देश की किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मथुरा के वृंदावन शहर भी जाना पसंद करते हैं। इस खूबसूरत नगरी को कृष्ण की नगरी के नाम से जाना जाता है।
वृन्दावन में आप प्रेम मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, इस्कॉन मंदिर, गोविंद देवजी मंदिर, श्री रंगनाथ मंदिर, गोवर्धन पहाड़ी, कुसुम सरोवर और सेवा कुंज जैसी पवित्र जगहों का दर्शन कर सकते हैं।
अरब सागर के तट के किनारे स्थित भगवान कृष्ण को समर्पित एक बेहद ही सुंदर और अद्भुत नगरी है। यह देश का एक ऐसा धार्मिक स्थल है, जहां दुनिया भर से भक्त द्वारकाधीश मंदिर का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
द्वारका में आप द्वारकाधीश मंदिर दर्शन करने के बाद नागेश्वर ज्योतिर्लिग, गोमती घाट, भड़केश्वर महादेव मंदिर और द्वारका बीच जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Friendship Day 2024: ट्रिप पर खींची तस्वीरें रहेंगी यादगार, फ्रेंडशिप डे पर कर्नाटक की इन शानदार जगहों पर पहुंचें
ओडिशा में स्थित पुरी एक ऐसा शहर है, जहां जन्माष्टमी के मौके पर दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। भगवान कृष्ण को समर्पित पुरी बंगाल की खाड़ी के पास मौजूद है, जिसके चलते यह देश का टॉप डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
पुरी में आप जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने के बाद शुला गोश्वामी मठ, बाउली मठ, गोवर्धन मठ, जगन्नाथ बल्लव मठ और पुरी बीच जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image @freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।