जम्मू-कश्मीर में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो मौसम से लेकर यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी पढ़ें यहां

पिछले दो-तीन दिनों से जम्मू कश्मीर में हवाओं के साथ बारिश देखी जा रही है। ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी भी हुई है। ऐसे में कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे लोगों मौसम की वजह से ट्रिप प्लान करने में परेशानी हो रही है।
jammu kashmir ramban cloudburst weather update for tourists

जम्मू-कश्मीर का रामबन एक सुंदर, शांत और कम भीड़भाड़ वाला जिला है। यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने जाते हैं। लेकिन हाल ही में रामबन में बादल फटने की खबर से लोग घबरा गए हैं। क्योंकि, पहाड़ों से भारी मलबे के साथ आई बाढ़ ने रामबन में तबाही मचा दी है। प्रशासन की टीमें लगातार राहत बचाव कार्य में जुटी है। अभी भी कई पर्यटकों के फंसे होने की बात हो रही है। इस बीच लोग कश्मीर घूमने जाने से बच रहे हैं। अप्रैल-मई में जम्मू-कश्मीर का हरा-भरा नजारा देखने के इच्छुक लोग, रामबन की तबाही को लेकर चिंता में है। अगर आप भी कश्मीर घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन रामबन की तबाही को देखकर घबरा गए हैं, तो परेशान न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जम्मू कश्मीर के मौसम और यहां घूमने से जुड़ी सही जानकारी विस्तार से बताएंगे।

जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा 26 अप्रैल तक मौसम (Jammu Kashmir Weather Update)

jammu kashmir ramban cloudburst weather update for touristsss

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 से 26 अप्रैल तक दोबारा बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में अगर आप इन दिनों में यात्रा का प्लान बनाना है, तो पहले ही सोच लें। क्योंकि, बारिश में आप घूम नहीं सकते। ऐसे में लोगों को अपना पूरा समय होटल में ही बिताना पड़ जाता है। रामबन में भूस्खलन से मची तबाही और बादल फटने से हुए नुकसान को लेकर लोग परेशान हो गए हैं। इसलिए, अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मौसम का अपडेट लेकर चलें।

जम्मू-कश्मीर में यात्रा का प्लान बना रहे लोग ध्यान रखें

jammu kashmir ramban cloudburst weather update for touristssss

  • रामबन में हुए नुकसान की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है। ऐसे में लंबी दूरी की यात्रा का प्लान बना रहे लोगों को ध्यान रखने की जरूरत है कि वह लंबे जाम में फंस सकते हैं।
  • अगर आप जम्मू-कश्मीर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको अभी 10 दिनों तक यात्रा का इंतजार करना चाहिए। क्योंकि, अभी भी यहां का मौसम खराब बताया जा रहा है।
  • जम्मू-कश्मीर में घूमने का प्लान आपने बना ही लिया है, तो मौसम विभाग की ताजा जानकारी लेकर ही घर से निकलें।
  • अपने साथ गाड़ी में खाने-पीने का जरूरी सामान रखें, क्योंकि ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से आपकी गाड़ी पहाड़ों पर लंबे समय के लिए जाम में फंस सकती है।
  • बारिश को देखते हुए जरूरी कपड़े और सामान अपने साथ लेकर चलें।
  • परिवार के साथ यात्रा का प्लान बना रहे लोग, देश की इन जगहों पर जाने से बचें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP