herzindagi
irctc tour packages under 15000 budget in summer vacation

Summer Vacation में 15000 के अंदर बच्चों को घुमाने ले जा सकती हैं आप, इन टूर पैकेज में मिल रहा है अच्छा ऑफर

समर वेकेशन के इन टूर पैकेज को बुक करने से पहले आपको सबसे पहले ध्यान रखना है कि इसमें क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं। क्योंकि, अगर बजट ज्यादा है तो टिकट बुक करने का मतलब नहीं।
Editorial
Updated:- 2025-05-21, 16:29 IST

समर वेकेशन की शुरुआत होने के बाद अब माता-पिता के लिए सबसे बड़ा काम हो गया है, बच्चों को घुमाने लेकर जाना। इसके लिए उन्हें ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी, ट्रिप की प्लानिंग करनी होगी और अच्छी जगहों की तलाश करनी होगी। अगर इस बार भी आप बच्चों को कहीं घुमाने लेकर नहीं गए, तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। इसलिए, इस बार आप उन्हें घुमाने के लिए सस्ती लोकेशन ढूंढ ही लें। लेकिन कम बजट में कहां घूमा जा सकता है, यह समझना आसान नहीं है। इसलिए, लोगों की इस समस्या को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने टूर पैकेज सुविधा शुरू की है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 15 हजार के बजट वाले टूर पैकेज के बारे में जानकारी देंगे।

हर शुक्रवार इस पैकेज से कर सकते हैं यात्रा

irctc tour packages under 15000 budget in summer vacation

  • पैकेज में आप ग्वालियर, खजुराहो और ओरछा घूम पाएंगे।
  • इस पैकेज से अगर दो लोग साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस प्रति व्यक्ति मात्र 12530 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 10380 रुपये है। इस बजट में आप स्लीपर कोच में सफर करेंगे।
  • अगर आप एसी कोच में सफर करते हैं, तो पैकेज फीस थोड़ा ज्यादा है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से घुमाया जाएगा।
  • पैकेज में 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।
  • पैकेज का नाम HERITAGE OF MADHYA PRADESH है।
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप आप नाम सर्च करके भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-चेन्नई से मात्र 6 हजार रुपये के अंदर कर आएंगी साईं बाबा के दर्शन, क्या आपने यह सस्ता टूर पैकेज देखा?

अलेप्पी और मुन्नार घूम आएं

irctc tour packages under 15000 budget in summer vacation2

  • इस पैकेज की शुरुआत गुंटूर जंक्शन, हैदराबाद, नलगोंडा, सिकंदराबाद और तेनाली जंक्शन से हो रही है।
  • पैकेज का नाम KERALA HILLS & WATERS है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से घुमाया जाएगा।
  • पैकेज में 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत 27 मई से होगी।
  • पैकेज फीस , तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 14720 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 8010 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

वाराणसी टूर पैकेज

irctc tour packages under 15000 budget in summer vacation3

  • इस पैकेज से अगर दो लोग साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस प्रति व्यक्ति मात्र 12925 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 8940 रुपये है। इस बजट में आप स्लीपर कोच में सफर करेंगे।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से घुमाया जाएगा।
  • पैकेज में 4 रात और 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज की शुरुआत देहरादून से हो रही है।
  • पैकेज का नाम DIVYA KASHI-CITY OF LORD SHIVA है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें-Uttar Pradesh की इन 5 लोकेशन पर समर वेकेशन में बच्चों को ले जा सकती हैं मां

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।